Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. MWC 2018: लॉन्च हुआ Nokia का यह स्लाइडर फीचर फोन, कई खासियतों से है लैस!

MWC 2018: लॉन्च हुआ Nokia का यह स्लाइडर फीचर फोन, कई खासियतों से है लैस!

आपको नोकिया के इस फीचर फोन में लोकप्रिय स्नेक गेम भी मिलेगा और वह भी बिल्कुल नए अवतार में...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 26, 2018 14:23 IST
Nokia 8810 4G slider feature phone launched at MWC 2018- India TV Hindi
Nokia 8810 4G slider feature phone launched at MWC 2018

बार्सिलोना: स्पेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) में नोकिया ने अपने नए फीचर फोन से पर्दा उठा दिया है। Nokia 8810 4G नाम से लॉन्च हुए इस फोन की कीमत बगैर टैक्स या सब्सिडी के 79 यूरो (लगभग 6,300) रुपये तय की गई है, हालांकि भारत में इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की खासियतों में इसकी कर्व्ड स्लाइडर डिजाइन भी शामिल है। Nokia 8810 4G में गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और गूगल मैप्स का भी ऐक्सेस दिया गया है। 

Nokia 8810 4G में 2.45 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240x320 पिक्सल्स है। यह फोन 'स्मार्ट फीचर ओएस' पर चलता है। ट्रेडिशनल ब्लैक और बनाना येलो रंगों में आने वाला यह फीचर फोन ड्यूल सिम स्लॉट (माइक्रो+नैनो) से लैस होगा। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के साथ 512MB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 4GB है लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन में फ्रंट कैमरा नहीं है जबकि इसका रियर कैमरा 2MP का है। फोन के रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है।

Nokia 8810 4G को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP 52 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-यूएसबी, FM रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद हैं। आपको नोकिया के इस फीचर फोन में लोकप्रिय स्नेक गेम भी मिलेगा और वह भी बिल्कुल नए अवतार में। फोन की बैटरी 1,500mAh की है जो कंपनी के दावे के मुताबिक लगभग 9 घंटे तक का टॉकटाइम और 25 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम देती है। 117 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 133.45x49.3x14.9mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement