Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भारी उलटफेर, Xiaomi की हालत खस्ती, Apple की लंबी छलांग

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भारी उलटफेर, Xiaomi की हालत खस्ती, Apple की लंबी छलांग

भारत के स्मार्टफोन मार्केट में भारी उलटफेर देखने को मिला है। एप्पल ने पहली बार लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-5 में एंट्री मारी है। वहीं, चीनी ब्रांड Xiaomi को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 13, 2025 11:46 IST, Updated : May 13, 2025 11:46 IST
Indian Smartphone Market, IDC
Image Source : APPLE भारतीय स्मार्टफोन बाजार (एप्पल आईफोन की तस्वीर)

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भारी उथल-पुथल मचा हुआ है। साल की पहली तिमाही में भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। ओवरऑल शिपमेंट में साल-दर-साल 5.5% की कमी आई है। IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में महज 32 मिलियन यूनिट्स स्मार्टफोन शिप किए गए हैं। सबसे बड़ा नुकसान चीनी कंपनी Xiaomi को हुआ है। शाओमी का मार्केट शेयर लगातार गर्त में जा रहा है।

स्मार्टफोन की घटी डिमांड

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लगातार दो तिमाही से शिपमेंट में कमी आई है। दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में भी भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट में कमी देखी गई थी। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की डिमांड कम होने और सरप्लस इनवेंटरी की वजह से यह गिरावट देखी जा रही है।

Xiaomi को बड़ा झटका

चीनी ब्रांड Xiaomi की बात करें तो 2025 की पहली तिमाही में कंपनी के शिपमेंट में 42% की गिरावट देखी गई है। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 12.4% था, जो अब घटकर महज 7.8% रह गया है। कमजोर मार्केट शेयर की वजह से शाओमी की रैंकिंग घटकर छठे स्थान पर पहुंच गई है। लंबे समय के बाद चीनी कंपनी टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट से बाहर हुई है।

IDC, Smartphone Shipments

Image Source : IDC
2025 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट

Apple, Realme को फायदा

Realme ने 10.6% मार्केट शेयर के साथ शाओमी का चौथा स्पॉट ले लिया है। रियलमी के मार्केट शेयर में साल-दर-साल 2.2% का इजाफा हुआ है। 2024 की आखिरी तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 9.8% था। सबसे बड़ा फायदा Apple को मिला है। कंपनी पहली बार टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हुई है। एप्पल का मार्केट शेयर बढ़कर 9.5% हो गया है और कंपनी 5वें स्थान पर है। iPhone की बढ़ती डिमांड की वजह से भारत में एप्पल की शिपमेंट में 23.1% का बंपर ग्रोथ दर्ज किया गया है।

Vivo, Samsung ने मजबूत की पोजीशन

Vivo और Samsung ने अपनी पोजीशन मजबूत रखी है। चीनी कंपनी वीवो एक बार फिर से 19.7% मार्केट शेयर के साथ पहले पोजीशन पर है। 2024 की आखिरी तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 16.2% था। कंपनी की शिपमेंट में 14.6% का ग्रोथ देखा गया है। वहीं, सैमसंग 16.4% मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है। पिछली तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 15.6% था। Oppo का मार्केट शेयर भी बढ़ा है। चीनी ब्रांड ने 2025 की पहली तिमाही में 12% मार्केट कैप्चर किया है। पिछली तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 10.2% था। ओप्पो के मार्केट शेयर में 11.9% का ग्रोथ देखा गया है।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement