Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL के करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म, कंपनी ने लगाए 84 हजार नए 4G टावर, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

BSNL के करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म, कंपनी ने लगाए 84 हजार नए 4G टावर, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

BSNL के यूजर्स को अब नेटवर्क की समस्या से परेशानी नहीं होगी। कंपनी ने 1 लाख में से 83.99% 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लिया है। ये मोबाइल टावर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 13, 2025 8:32 IST, Updated : May 13, 2025 8:32 IST
BSNL 4G Mobile Tower
Image Source : FILE बीएसएनएल 4G मोबाइल टावर

BSNL यूजर्स को जल्द ही मोबाइल में नेटवर्क की समस्या से निजात मिलने वाली है। सरकरी टेलीकॉम कंपनी लगातार अपने मोबाइल टावर को बेहतर बना रही है। पिछले साल से ही कंपनी ने स्वदेशी तकनीक वाले 4G मोबाइल टावर पूरे देश में लगा रही है, जिसे बाद में 5G में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL ने पूरे भारत में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है, ताकि कंपनी के 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। भारत संचार निगम लिमिटेड लगातार नए मोबाइल टावर लगा रही है।

लगाए 84 हजार 4G टावर

दूरसंचार विभाग यानी DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करके बताया कि स्वदेशी तकनीक से बने 1 लाख में से 84 हजार 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिया गया है। दूरसंचार विभाग द्वारा शेयर किए गए 8 सेकेंड के वीडियो में बताया कि 1 लाख मोबाइल टावर लगाने का काम 83.99% पूरा हो गया है। इसका मतलब है कि लगभग 84 हजार टावर लगा दिए गए हैं।

BSNL पिछले साल से ही अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम कर रहा है। कंपनी को सरकार की तरफ से इसके लिए वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने के बाद कंपनी अपनी 5G सर्विस को भी लॉन्च करेगी। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल जून में कंपनी अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है।

मदर्स डे ऑफर

BSNL इस समय अपने यूजर्स को मदर्स डे ऑफर दे रही है। इसमें यूजर्स को 7 मई से लेकर 14 मई के बीच अपना नंबर रिचार्ज कराने पर दो प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को तीन प्लान 5% सस्ते में मिल रहे हैं। दूरसंचार विभाग की वेबसाइट या ऐप से नंबर रिचार्ज कराने पर यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा। कंपनी 1499 और 1999 रुपये वाले प्लान में अब ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करती है। 1499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिन की बजाय 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 1999 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की बजाय 380 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement