
WWDC 2025 में Apple ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किए हैं। इस सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस में कंपनी ने iOS 26 के अलावा iPadOS 26, WatchOS 26, tvOS, visionOS और macOS Tahoe 26 भी उतारे हैं। कंपनी ने इस साल अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के डिजाइन में बड़ा बदलाव करते हुए उसे एक जैसा रखा है। इसके अलावा एप्पल इंटेलिजेंस को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पिछले वाले वर्जन के मुकाबले डिजाइन से लेकर फीचर तक में पूरी तरह से अलग होगा। एप्पल ने बताया कि अब यूजर्स को कंपनी के सभी गैजेट्स में एक यूनिवर्सल डिजाइन देखने को मिलेगा।
iPadOS 26
एप्पल ने अपने iPads के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की है, जिसमें नया लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगा। कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम के विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ-साथ ऑडियो इनपुट सेलेक्शन, विंडो टाइलिंग, नया मैन्यु बार, फाइल ऐप, प्रिव्यू ऐप को भी रीडिजाइन किया है। इसके अलावा एप्पल इंटेलिजेंस को भी आईपैड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटिग्रेट किया है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम नीचे दिए गए डिवाइसेज के लिए कम्पैटिबल होगा।
- iPad Pro (M4)
- iPad Pro 12.9-inch (3rd जेनरेशन और उसके बाद वाले)
- iPad Pro 11-inch (1st जेनरेशन और उसके बाद वाले)
- iPad Air (M2 और उसके बाद वाले)
- iPad Air (3rd जेनरेशन और उसके बाद वाले)
- iPad (A16)
- iPad (8th जेनरेशन और उसके बाद वाले)
- iPad mini (A17 Pro)
- iPad mini (5th जेनरेशन और उसके बाद वाले)
watchOS 26
एप्पल ने अपने आईफोन और आईपैड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही स्मार्टवॉच के OS में भी लिक्विड ग्लास डिजाइन दिया है। इसमें नए स्मार्ट स्टैक विजेट, स्मार्ट स्टैक हिंट्स, नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर और इन-ऐप कंट्रोल के साथ-साथ नेविगेशन में भी नयापन दिखेगा। इसके अलावा वॉच के लिए नया वर्कआउट बडी जोड़ा गया है, जो यूजर के फिटनेस हिस्ट्री के हिसाब से वर्कआउट को पर्सनलाइज करने का काम करेगा।
यही नहीं, इसमें AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिनमें लाइव ट्रांसलेशन टू मैसेज शामिल हैं। यह फीचर मैसेज को यूजर द्वारा प्रिफर्ड लैंग्वेज में ट्रांसलेट करके वॉच की स्क्रीन पर दिखाएगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल की लेटेस्ट वॉच सीरीज के साथ-साथ कुछ पुराने मॉडल के साथ कम्पैटिबल होगा।
macOS Tahoe 26
एप्पल ने अपने PC के नए ऑपरेटिंग सिस्टम macOS Tahoe 26 को भी वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस में पेश किया है। इसमें भी नया लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगा। साथ ही, नए आइकन, साइडबार, टूलबार और यूजर इंटरफेस में भी नयापन दिखेगा। यही नहीं, इसमें फोन ऐप और लाइव एक्टिविटी फीचर को भी जोड़ा गया है। macOS Tahoe 26 साल के आखिर में OTA अपडेट के जरिए जारी किया जाएगा।
यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम MacBook Air (2020 और उसके बाद के मॉडल), MacBook Air Pro (2020 और उसके बाद के मॉडल), MacBook Pro 2019 और 2020, iMac (2020 और उसके बाद के मॉडल), Mac Mini (2020 और उसके बाद के मॉडल), Mac Studio (2022 और उसके बाद के मॉडल), Mac Pro (2019 और उसके बाद के मॉडल) को सपोर्ट करेगा।
एप्पल ने इसके अलावा visionOS के नए वर्जन को पेश किया है, जिसमें नया वर्चुअल इंटरफेस देखने को मिलेगा। इसमें स्पैटियल कम्प्यूटिंग को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इंटिग्रेट किया गया है। इसके अलावा एप्पल tvOS के नए वर्जन की भी घोषणा की गई है। इसमें नए मशीन लर्निंग (ML) फीचर को जोड़ा गया है, जो टीवी को इंटरैक्टिव बनाने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें -
WWDC 2025: Apple ने पेश किया iOS26, अनजान नंबरों के लिए आया Call Screening फीचर