Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीके जो जानने ही चाहिए, आपके पैसे को रखेंगे सेफ

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीके जो जानने ही चाहिए, आपके पैसे को रखेंगे सेफ

आपको ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर धोखाधड़ी से बचाने में बड़े काम आने वाले टिप्स के बारे में यहां जानकारी ले सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 30, 2025 05:27 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 07:12 pm IST
Online Fraud Prevention Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के टिप्स

Online Fraud Prevention Tips: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और नागरिकों को इनसे बचने के तरीकों को जानना बेहद जरूरी है। अपने पैसे को सुरक्षित रखना है तो अपने बैंक अकाउंट और मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखना जरूरी है। यहां हम आपको ऐसे रूल्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर धोखाधड़ी से बचाने में बड़े काम आने वाले हैं। इन्हें जानकर अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखिए-

1. सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करें

2 फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन (2FA): अपने बैंक ऐप्स, ईमेल और सोशल मीडिया जैसे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम पर 2FA चालू करें। इससे पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपका अकाउंट नहीं खोल पाएगा।

मजबूत और अलग पासवर्ड रखें यानी हर ऐप के लिए अलग पासवर्ड रखें। बर्थडेट या मोबाइल नंबर जैसे आसान पासवर्ड न चुनें।

2. ट्रांजेक्शन  के दौरान सावधानी

QR कोड स्कैन न करें: पैसे पाने के लिए कभी QR कोड स्कैन करने या PIN डालने की ज़रूरत नहीं होती। अगर कोई पैसे भेजने के नाम पर आपसे स्कैन करवा रहा है, तो वह फ्रॉड है।

अनजान लिंक पर क्लिक न करें: "आपका बिजली बिल बाकी है," "KYC अपडेट करें," या "मुफ्त इनाम जीतें" जैसे SMS/ईमेल में दिए गए लिंक पर कभी क्लिक न करें।

3. एआई और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए तरीके के फ्रॉड से बचें

डिजिटल अरेस्ट: अगर कोई खुद को पुलिस, CBI या कस्टम अधिकारी बताकर डराए कि आप किसी केस में फंस गए हैं और आपको वीडियो कॉल पर रहने को कहे, तो न डरें। पुलिस कभी वीडियो कॉल पर पैसे नहीं मांगती या अरेस्ट नहीं करती।

AI और डीपफेक: आजकल स्कैमर्स अपनों की आवाज या चेहरा बनाकर पैसे मांगते हैं। ऐसे में पैसे भेजने से पहले उस व्यक्ति को दूसरे नंबर पर कॉल करके कन्फर्म जरूर करें।

4. पर्सनल जानकारी को सीक्रेट रखें

OTP/PIN शेयर न करें: बैंक का कर्मचारी बनकर बात करने वाला व्यक्ति भी आपसे कभी OTP या PIN नहीं मांगेगा। इसे किसी को न बताएं।

सोशल मीडिया प्राइवेसी: अपनी यात्रा की योजना, घर का पता या निजी जानकारी पब्लिक पोस्ट न करें। स्कैमर्स और फ्रॉडस्टर्स इन जानकारियों का इस्तेमाल कर आपको जाल में फंसाते हैं। Online Fraud Prevention Tips-India TV Infographic

Image Source : INDIA TV
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के टिप्स

5. पब्लिक वाई-फाई और चार्जिंग से बचें 

रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जैसे पब्लिक वाई-फाई पर कभी बैंकिंग न करें।

सार्वजनिक जगहों पर लगे USB चार्जिंग पॉइंट्स का इस्तेमाल करने से बचें, इससे आपके फोन का डेटा चोरी हो सकता है। अपना पावर बैंक साथ रखें।

अगर फ्रॉड हो ही जाए तो क्या करना चाहिए?

यदि आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है, तो बिना देरी किए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें। अपने बैंक को तुरंत सूचित करें ताकि अकाउंट और कार्ड ब्लॉक किए जा सकें। भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

ये भी पढ़ें

5जी स्पीड में रिलायंस जियो की बादशाहत कायम, अवेलेबिलिटी और कस्टमर यूजेस में भी सबसे आगे, ओपनसिग्नल की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement