Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WhatsApp पर नए Scam से मचा कोहराम! Photo पर क्लिक करते ही खाली होगा बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें

WhatsApp पर नए Scam से मचा कोहराम! Photo पर क्लिक करते ही खाली होगा बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें

WhatsApp Photo Scam : मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप पर चल रहे एक नए स्कैम की वजह से करोड़ों यूजर्स के बीच कोहराम मचा हुआ है। इस नए तरह के स्कैम में वाट्सऐप से फोटो डाउनलोड करते ही आपके फोन का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 06, 2025 18:40 IST, Updated : May 06, 2025 18:40 IST
WhatsApp Photo Scam Alert
Image Source : FILE वाट्सऐप स्कैम

WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के पूरी दुनिया में 295 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। भारत में इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। ऐसे में यह स्कैमर्स को भी अपनी तरह आकर्षित करता है। साइबर अपराधी Meta के इस ऐप के जरिए लोगों को नए तरीकों से चूना लगाने की कोशिश करते हैं।

वाट्सऐप पर इन दिनों एक नए तरह के स्कैम की वजह से कोहराम मचा हुआ है। यूजर्स के वाट्सऐप पर शेयर किए गए फोटो पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं। साइबर अपराधी वाट्सऐप पर वायरस वाले लिंक के साथ फोटो शेयर करते हैं। जैसे ही यूजर्स इन फोटो पर क्लिक करते हैं, उनके फोन का एक्सेस साइबर अपराधियों को मिल जाता है। इसके बाद यूजर्स के बैंक से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

इस तरह हो रहा Scam

साइबर अपराधी WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से फोटो शेयर करते हैं। ये फोटो शादी के इन्विटेशन या फिर किसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने आदि के लिए शेयर किए जाते हैं। लोग बिना कुछ सोचे-समझे इन फोटो पर क्लिक कर देते हैं। साइबर क्रिमिनल्स इन फोटो के साथ छिपे हुए मेलवेयर कोड शेयर करते हैं। फोटो डाउनलोड करते ही यूजर के फोन में मेलवेयर भी चुपके से डाउनलोड हो जाते हैं और डिवाइस का एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच जाता है। ये मेलवेयर इतने खतरनाक होते हैं कि ये टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी बाइपास कर सकते हैं।

कैसे बचें?

साइबर अपराधी इस नए स्कैम के जरिए Android और iOS दोनों यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। इसके बचने के लिए वाट्सऐप यूजर्स को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

  1. यूजर्स को किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोटो या फाइल पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
  2. इसके अलावा वाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर ऑटो-डाउनलोड वाले फीचर को ऑफ करना होगा।
  3. अपने फोन और एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को रेगुलर अंतराल पर अपडेट करते रहें।
  4. अनजान नंबर से आने वाले मैसेज, कॉल, फोटो आदि को संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल या ऐप पर रिपोर्ट करें।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement