Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: झोपड़ी के बाहर सो रहा था परिवार, मौत बनकर आया ट्रक, 8 लोगों की ले ली जान

VIDEO: झोपड़ी के बाहर सो रहा था परिवार, मौत बनकर आया ट्रक, 8 लोगों की ले ली जान

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क किनारे बनी झोपड़ी के बाहर सो रहे एक ही परिवार के आठ लोगों पर अचानक बालू से लदा ट्रक पलट गया और उसके नीचे दबकर सबकी जान चली गई।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 12, 2024 9:21 IST, Updated : Jun 12, 2024 9:23 IST
hardoi accident- India TV Hindi
हरदोई में बड़ा सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। घटना मल्लावां कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर मार्ग की है, जहां चुंगी नंबर दो के पास देर रात झोपड़ी के बाहर सो रहे एक परिवार के ऊपर बालू से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे सभी आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में एक मासूम बच्ची घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों के शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देखें घटना का वीडियो

घटना का मृतक भल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बनी झोपड़ी में रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह वह अपने परिवार के साथ सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार को तड़के मेंहदी घाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया, जिसमें भल्ला कंजड़ का पूरा परिवार दब गया और सबकी मौत हो गई। बस एक बच्ची घटना में बच गई है जो घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

झोपड़ी के बाहर सो रहे पूरे परिवार की गई जान

कहा जा रहा है कि पूरे परिवार ने रात में एक साथ खाना खाया और फिर झोपड़ी के बाहर सभी सो गए। सभी नींद में थे कि तभी अचानक देर रात ओवरलोडेड बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर पलट गया जिससे एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना जिसने भी सुनी वह घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। घटना स्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी को लोगों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे सभी शवों को निकलवा लिया है। 

(हरदोई से राम श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

UP Crime: अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से मची सनसनी, चुनावी रंजिश में गई जान

युवती को घर से उठा ले गए उसके चाचा, हत्या कर दरवाजे पर फेंका शव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement