लखनऊः इलेक्शन कमीशन ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोसेस के तहत उत्तर प्रदेश के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में 2.89 करोड़ लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। चुनाव अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत अपनी डिटेल्स वेरिफाई करें और ज़रूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कराएं। इस बीच SIR पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है।
चुनाव आयोग से की ये अपील
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि 'इससे पहले कि मतदाताओं का रोष आक्रोश बनकर आंदोलन का रूप ले ले, चुनाव आयोग मैनपुरी में SIR से कटे वैध नामों के लिए संज्ञान लेकर मतदाता सूची दुरुस्त कराए।'
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दूषित पेयजल का मामला सामने आने पर बीजेपी की तीखी आलोचना की है। अखिलेश ने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा इन दोनों राज्यों में नगरपालिका स्तर पर भी विफल रही है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दूषित पेयजल से जुड़े टाइफाइड के संदिग्ध मामलों की खबरें सामने आईं। गुजरात की यह घटना मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई घटना के बाद सामने आई है, जहां कथित तौर पर दूषित पानी के कारण कई लोगों की मौत हुई थी।
श्यामलाल पाल ने भी दिया ये बयान
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भी SIR पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यूपी में SIR नहीं NRC कराया जा रहा है। सरकार में शामिल लोग PDA के लोगों का पतन चाहते हैं। PDA के लोग एकत्र होकर आने वाले चुनाव में इसका जवाब देने का काम करेंगे। बता दें कि SIR में मैनपुरी में 2,26,875 मतदाताओं के नाम कटे हैं। आरोप है कि कई ऐसे लोगों के भी नाम कटे हैं, जो वैध मतदाता हैं। भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम महोली खेड़ा में कई लोगों ने आरोप लगाया है कि आधार कार्ड दिखाने के बाद भी कई लोगों के नाम कट गए हैं। पूर्व प्रधान पर ग्रामीणों ने वोटर लिस्ट से वोट कटवाने का आरोप लगाया है। डीएम से ग्रामीणों ने जांच कर वोट बनवाने की अपील की है।