Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर: पेड़ से टकराने के बाद CNG कार में लगी आग, होली खेलने निकले 2 दोस्त जिंदा जले

मुजफ्फरनगर: पेड़ से टकराने के बाद CNG कार में लगी आग, होली खेलने निकले 2 दोस्त जिंदा जले

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गई जिससे दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 14, 2025 19:23 IST, Updated : Mar 14, 2025 19:23 IST
car fire
Image Source : SOCIAL MEDIA कार में लगी आग।

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गई जिससे होली खेलने निकले दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरा दोस्त जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा है। तीनों कार में सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी में लगा CNG टैंक फट गया और कार में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। कुछ देर में पुलिस भी आ गई।

जलकर खाक हो गई कार

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार मैनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौत हो गई। हादसे में घायल संजीत को अस्पताल ले जाया गया है।  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इलाहबास से सिकंदरपुर जाते समय हुआ हादसा

सीकरी गांव के रहने वाले संजीत, मैनपाल और राजू कार में सवार होकर पास के गांव इलाहबास गए थे। दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद सिकंदरपुर जा रहे थे। रहमतपुर-भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का CNG टैंकर फट गया और देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। मैनपाल और राजीव आग की लपटों में घिर गए और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कार में सवार संजीत को कुछ राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग से बाहर निकाला। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक, कई लोगों को कुचलने के बाद की नारेबाजी; सामने आया Video

पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंसने से बच्चे की दर्दनाक मौत, एक महीने के अंदर दूसरा हादसा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement