Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: नोएडा की सड़क पर ALTO कार की छत पर खड़े होकर युवकों ने काटा हुड़दंग, कटा 67 हजार का चालान

VIDEO: नोएडा की सड़क पर ALTO कार की छत पर खड़े होकर युवकों ने काटा हुड़दंग, कटा 67 हजार का चालान

नोएडा की सड़क पर ALTO सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग काटा और कार की छत पर खड़े होकर स्टंट किए। इस दौरान सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 03, 2026 11:16 am IST, Updated : Jan 03, 2026 01:22 pm IST
Noida- India TV Hindi
Image Source : VIRAL VIDEO SCREENGRAB ALTO सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग काटा

नोएडा: नोएडा की सड़क पर नए साल के मौके पर कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग काटा। ये युवक अपनी ALTO कार की छत पर चढ़ गए और तेज म्यूजिक पर डांस करने लगे। कुछ युवक शर्टलेस भी हो गए, जबकि रोड पर खड़े बाकी वाहन में सवार लोग मूकदर्शक बने रहे। मामला नोएडा के सेक्टर 39 गार्डन गैलरिया माल के रोड का है। यहां 6 युवकों ने कार की छत पर खड़े होकर न सिर्फ खतरनाक स्टंट किए, बल्कि सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दिया।

हालांकि किसी वाहन सवार ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद जब इस मामले का VIDEO वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाई और अल्टो कार का 67 हजार रुपए का चालान काटा। पुलिस ने इतना भारी चालान करके युवाओं को ये संदेश देने की कोशिश की है कि इस तरह की हरकतें करके यातायात के नियमों का उल्लंघन ना करें और ना ही अपनी और अन्य वाहन सवार लोगों की जान को खतरे में डालें। 

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मनाली में भी दिखा था युवाओं का हुड़दंग 

इसी तरह का एक मामला मनाली में भी सामने आया था। नए साल के मौके पर मनाली पहुंचे कुछ युवक कार से उतरकर नाचने लगे थे और उन्होंने भी अपनी शर्ट उतार दी थी। इस दौरान इन युवकों ने ये लिहाज भी नहीं किया कि आसपास परिवार हैं और उन्हें इस स्टेप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

नए साल के मौके पर ऐसे मामले केवल नोएडा और मनाली से ही सामने नहीं आए बल्कि देशभर में तमाम जगहों पर युवाओं ने जमकर यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। पार्टी और एंजॉय करने के चक्कर में ये लोग यह भी भूल गए कि इनके एंजॉय के चक्कर में किसी दूसरे इंसान की जान पर आफत आ सकती है। हालांकि पुलिसबल ने अपनी तरफ से काफी अलर्ट रहने की कोशिश की लेकिन सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी मौजूद नहीं रह सकती।

ऐसे में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी कि सड़क पर चलते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें। ऐसा करके आप न केवल अपनी जीवन सुरक्षित रखते हैं बल्कि रोड पर चल रहे बाकी यात्रियों की जान की सुरक्षा भी करते हैं। (इनपुट: राहुल ठाकुर)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement