Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवती से शादी करने के लिए 'वीरू' बना युवक, 50 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, देखें वीडियो

युवती से शादी करने के लिए 'वीरू' बना युवक, 50 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, देखें वीडियो

नोएडा में एक युवक युवती से शादी करने के लिए 50 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक ने टावर पर चढ़कर हंगामा किया। पुलिस ने युवक को बड़ी मुश्किल से बचाया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 30, 2025 11:23 am IST, Updated : Dec 30, 2025 11:27 am IST
युवती से शादी करने के लिए 'वीरू' बना युवक- India TV Hindi
Image Source : REPORTER युवती से शादी करने के लिए 'वीरू' बना युवक

नोएडाः ग्रेटर नोएडा में शादी करने के लिए एक युवक 'वीरू' बन गया और फिल्म शोले के किरदार को याद दिला दिया। शादी से इनकार किए जाने पर एक युवक 50 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। यह घटना दादरी थाना क्षेत्र के जारचा मार्ग स्थित शाहपुर गांव के पास हुई।

होटल में काम करता है युवक

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान बुलंदशहर निवासी पंकज के रूप में हुई है। पंकज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करता है। वह एक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया।

तीन घंटे तक टावर पर बैठा रहा युवक

शादी से इनकार के बाद पंकज मानसिक रूप से परेशान हो गया। इसी तनाव में वह युवती के इलाके में पहुंचा और पास ही लगे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक करीब तीन घंटे तक टावर पर ही बैठा रहा, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था। इसके बाद पुलिस ने युवती के पिता को भी मौके पर बुलाया।

यहां वीडियो देखें

समझाने के बाद नीचे उतरा

काफी देर तक चली बातचीत और समझाने के बाद युवक नीचे उतरने के लिए राजी हुआ। पुलिस और परिजनों की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने उसे अपनी निगरानी में लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि युवक की काउंसलिंग कराई जा रही है और मामले की जांच जारी है।

रिपोर्ट- राहुल ठाकुर, नोएडा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement