मुजफ्फरनगर: डासना देवी मंदिर के पीठाधीश यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयान के चलते एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन को मानने वाले हिंदुओं का भी एक सनातन वैदिक राष्ट्रीय होना चाहिए। उनका मानना है कि इस देश में हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर भी जगह नहीं है। नरसिंहानंद सरस्वती ने तो यहां तक का डाला कि जो माता एक बेटा पैदा कर रही हैं। वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी हैं। जैसे नागिन पैदा करके अपने बच्चों को खा जाती है। उसी तरह एक बच्चा पैदा करने वाली माता भी है। क्योंकि जिसका कोई सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है।
नेपाल हिंसा पर भी दिया बयान
नेपाल हिंसा पर बोलते हुए नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेपाल में हिंदुओं का दमन करने का परिणाम वहां के नेताओं को मिल रहा है। उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा है तो जनता ने क्रोधित होकर वहां प्रचंड तांडव किया। यह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए।
राहुल गांधी पर भी दिया बयान
बिहार में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेता तो कुत्ते की तरह भौंकते रहते हैं। कभी कुछ कहते हैं। कभी कुछ कहते हैं। नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता।
कश्मीर के मुसलमानों को लेकर दिया ये बयान
कश्मीर में धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है। पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है। बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपन पहले से ज्यादा आया है और यह पोल खोलता है उन झूठे दावों की जो दावे ठोकर गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी है। आपको बता दे की गुरुवार को यति नरसिंहानंद सरस्वती मुजफ्फरनगर की गांधीनगर कॉलोनी में स्थित श्याम श्याम मंदिर में पहुंचे थे जहां उन्होंने मंदिर में चल रहे यज्ञ में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट- योगेश त्यागी


