Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास लेम्बोर्गिनी समेत इतनी लग्जरी गाड़ियां, देखने वालों के भी उड़े होश, कहां से आया इतना पैसा?

एक यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास लेम्बोर्गिनी समेत इतनी लग्जरी गाड़ियां, देखने वालों के भी उड़े होश, कहां से आया इतना पैसा?

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है, जहां मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकाने से लेम्बोर्गिनी सहित 4 लग्जरी कारें सीज की गईं।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Vinay Trivedi Published : Dec 18, 2025 09:47 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 11:25 am IST
Anurag Dwivedi luxury cars- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED ने एक्शन लिया है।

उन्नाव: ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े एक बड़े मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज इलाके से 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। ये गाड़ियां मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर से बरामद की गई हैं। जब्त की गई गाड़ियों में एक लेम्बोर्गिनी, एक मर्सिडीज समेत कुल चार महंगी कारें शामिल हैं।

पूरा मामला क्या है?

ED की जांच के अनुसार, अनुराग द्विवेदी पर आरोप है कि उसने Sky Exchange और अन्य ऑनलाइन जुआ व सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए अवैध तरीके से भारी मात्रा में पैसा कमाया। ये ऐप्स ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करते हैं, जो भारत में गैरकानूनी है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इन ऐप्स से होने वाली कमाई को अलग-अलग तरीकों से इधर-उधर घुमाया गया और फिर उसी पैसे से लग्जरी गाड़ियां और अन्य महंगी चीजें खरीदी गईं।

Anurag Dwivedi cars

Image Source : REPORTER'S INPUT
अनुराग द्विवेदी के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है।

ED ने की बड़ी कार्रवाई

ED ने PMLA के तहत यह कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों को छिपाने और उन्हें वैध दिखाने की कोशिश की जा रही थी। इसी आधार पर ED ने अनुराग द्विवेदी के नवाबगंज स्थित आवास पर कार्रवाई कर चारों लग्जरी कारों को अटैच कर लिया।

Anurag Dwivedi thar

Image Source : REPORTERS INPUT
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास थार भी है।

यूट्यूब और प्रमोशन का एंगल

बताया जा रहा है कि अनुराग द्विवेदी सोशल मीडिया, खासकर यूट्यूब के जरिए काफी मशहूर है और उस पर आरोप है कि उसने अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इन सट्टेबाजी और जुआ ऐप्स को प्रमोट करने के लिए किया। इससे बड़ी संख्या में लोग इन ऐप्स से जुड़े और अवैध गतिविधियों का दायरा और बढ़ गया।

ED की जांच अभी जारी है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, कितना पैसा अवैध तरीके से कमाया गया और उसे कहां-कहां निवेश किया गया। आने वाले दिनों में इस मामले में और संपत्तियों की कुर्की या अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

EXCLUSIVE: बांग्लादेशी नेताओं की नॉर्थ ईस्ट छीनने की धमकी ‘शेख चिल्ली के सपनों’ जैसी या खतरनाक साजिश? पढ़िए विदेश मामलों के एक्सपर्ट रोबिंदर सचदेव से बातचीत

दिल्ली धमाकों की जांच के बीच बड़ी कामयाबी, NIA ने दबोचा 9वां आरोपी, जानें उसकी कारिस्तानी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement