Thursday, May 16, 2024
Advertisement

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी जयाकिशोरी से होगी? जानिए क्या है इस दावे का सच

सोशल मीडिया पर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है। बाबा की शादी के दावे को लेकर आखिर पूरा सच क्या है ये हम आपको बताते हैं।

Pankaj Yadav Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: January 29, 2023 23:26 IST
क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

आजकल सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स तक हर जगह सिर्फ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में हैं। बाबा विवादों के साथ-साथ प्रसिद्धि भी हासिल कर रहे हैं। चमत्कारी बाबा के नाम से मशहूर बागेश्वर सरकार भक्तों के बीच आधा ईश्वर और आधा डॉक्टर के नाम से मशहूर हैं। लेकिन बागेश्वर धाम के पाठाधीश धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है। बाबा को सपोर्ट करने वाले भी लोग है जो कि यह मानते है कि बाबा के पास दिव्य शक्ति हैं तो वहीं बाबा के विरोधी बस इसे जादूगरी और हाथ की सफाई बता रहे हैं। इस में बाबा ऐसे लोगों को खुला चैलेंज दे रहे हैं जो उनके इस चमत्कार को माइंड रीडिंग या जादूगरी बता रहे हैं। 

क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

Image Source : SOCIAL MEDIA
क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

सोशल मीडिया पर कथावाचक जयाकिशोरी के साथ शादी के हैं चर्चे

क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

Image Source : SOCIAL MEDIA
क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

अब सोशल मीडिया पर बाबा की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इसी दावे को वायरल करवाया जा रहा है। बाबा की शादी के दावे को लेकर आखिर पूरा सच क्या है ये हम आपको बताते हैं। सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे को लेकर जब पड़ताल की गई तो इंडिया टीवी के पत्रकार के द्वारा किए गए इंटरव्यू में उन्होंने शादी की बात कबूल की लेकिन जयाकिशोरी के साथ नहीं। बाबा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह लव मैरिज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरु आज्ञा लगी है लेकिन अभी उसमें समय है। ये बात तो अच्छी तरह से मेरे माता-पिता और गुरु ही जानते हैं। 

जयाकिशोरी के साथ शादी की खबर को बताया झूठ 

क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

Image Source : SOCIAL MEDIA
क्या धीरेंद्र शास्त्री की शादी कथावाचक जयाकिशोरी के साथ तय हो गई है?

जब बाबा से जयाकिशोरी से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक झूठ और मिथ्या है। मेरे मन में कभी भी इस तरह का भाव भी नहीं आया है। वह मेरी बहन समान हैं। लोगों ने पता नहीं क्यों इस तरह की अफवाह फैला दी है। इस चीज को लेकर मैं बहुत दुखी भी हुआ और गुस्सा भी आया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस मामले पर एक स्टेटमेंट भी निकलवाया था कि ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ये लोग व्यूज के चक्कर में कुछ भी कर रहे हैं। ये न्यूज वाले नहीं बल्कि छोटे-मोटे यूट्यूबर हैं जो व्यूज के चक्कर में किसी को भी बदनाम करने पर तुल जाते हैं। ऐसे में बागेश्वर सरकार ने सोशल मीडिया पर जयाकिसोरी के साथ शादी की खबरों को साजिश करार दिया है। यानी कि बागेश्वर बाबा की शादी को लेकर किया जा रहा दावा एकदम झूठा है। 

इस वजह से बाबा मीडिया की नजरों में आएं

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री

Image Source : SOCIAL MEDIA
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री

आपको बता दें कि बागेश्वर सरकार उस दिन से मीडिया में बने हुए हैं जिस दिन नागपुर में अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष ने बाबा के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। अब समिति के अंधविश्वास के आरोप पर रिपोर्ट भी आ गई है। बाबा पर लगे हुए आरोप को नागपुर पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल बाबा के दरबार में अर्जी लगाने वालों की समस्या सुनकर बाबा एक पर्ची लिख देते हैं जिसे देख और सुनकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। 

क्या सच में उनके गदा में कोई दिव्य शक्ति है?

मशहूर कथावाचक जयाकिशोरी

Image Source : SOCIAL MEDIA
मशहूर कथावाचक जयाकिशोरी

दावा यह भी है कि अर्जी पर पर्ची वाला चमत्कार सिर्फ और सिर्फ दिव्य दरबार में होता है। बाबा के दिव्य दरबार में उनका सिंहासन लगा है जिस पर वह आसिन होते हैं। इसके अलावा बाबा के सिंहासन पर ही एक छोटा गदा भी नजर आता है। लोगों का दावा है कि बाबा के इसी गदे में दिव्य शक्ति समाहित है। बाबा जब भी दिव्य दरबार में आते हैं वह अपने गदा को घुमाते हैं और अर्जी लगाने वालों के मन की सारी बात बाबा जान लेते हैं। बाबा ने अपने दरबार में दिव्य शक्ति की परीक्षा तो दे दी है लेकिन विज्ञान के नजरिए से उनका जांच अभी बाकी है। लेकिन दूसरी तरफ ये दावा पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है कि बागेश्वर सरकार की शादी मशहूर कथावाचक जयाकिशोरी से शादी करने जा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement