
गर्मी का मौसम, पसीने की बौछार, और पंखे से निकलती गर्म हवा, उफ्फ! भारत की गर्मी अब सहने लायक नहीं बची। गर्मी की वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग इस गर्मी से बचने के लिए एक से एक जुगत लगा रहे हैं। ऐसे में एक शख्स ने गर्मी को मात देने के लिए ऐसा जुगाड़ खोज निकाला कि उसे गर्मी अब छू भी नहीं सकती। दरअसल, शख्स गर्मी से बचने के लिए कुएं के अंदर खाट लटकाकर उस पर लेट गया। जी हां, आपने सही सुना, कुएं के अंदर खाट पर चैन की नींद, जिसे देख लोग हैरान रह गए।
शख्स ने ऐसे दी गर्मी को मात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने गर्मी से तंग आकर ऐसा जुगाड़ लगाया कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लें। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गहरे कुएं के अंदर रस्सियों से खाट लटकाई गई है, और उस पर एक शख्स बड़े आराम से लेटा हुआ है। ठंडे कुएं में शीतल हवा, और ऊपर से गर्मी का नामोनिशान नहीं! इतना सुकून इस वक्त शायद ही कहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, शख्स को कुएं में लटके होने का भी कोई डर नहीं है। भाई साहब ऐसे लेटे हैं जैसे किसी फाइव-स्टार रिसॉर्ट के जकूजी में रिलैक्स कर रहे हों। शख्स के इस जुगाड़ का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बस, यहीं से ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जुगाड़ से कर दी गर्मी की छुट्टी
अब जरा सोचिए, गर्मी इतनी है कि पंखा चलाओ तो लगता है हवा नहीं आग निकल रही है, AC का बिल देखकर जेब की हालत भी टाइट हुई पड़ी है। कूलर तो बस नाम का कूल करने वाला रह गया है। ऐसे में इस शख्स ने कुएं को ही देसी AC बना लिया। कुआं तो वैसे भी गर्मी में गजब की ठंडक देता है और इस भाई ने उसका फुल फायदा उठाया। खाट को रस्सियों से लटकाकर कुएं में उतारा, और बस, गर्मी को बोल दिया, “जा बेटा, कहीं और धूप सेंक!” अब वह शख्स न सिर्फ गर्मी से बच रहा है, बल्कि जिंदगी का असली मजा भी ले रहा है।
वीडियो में शख्स का जुगाड़ देख लोगों ने की तारीफ
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे @humour_dukan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई, ये तो असली देसी AC है, बिजली का बिल भी नहीं और फुल आराम।” दूसरा बोला, “कुआं, खाट, और ठंडक! ऊपर से उस पर आराम से लेटने की हिम्मत, ऐसा जुगाड़ सिर्फ बिहार में ही देखने को मिल सकता है।” तीसरे ने लिखा, “गर्मी को हराना है, तो कुएं में खाट डालकर सोना ही पड़ेगा।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: