Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel-Iran War: "आपने युद्ध शुरू किया, खत्म हम करेंगे", ट्रंप को IRGC ने दी धमकी, जानें और क्या कहा

Israel-Iran War: "आपने युद्ध शुरू किया, खत्म हम करेंगे", ट्रंप को IRGC ने दी धमकी, जानें और क्या कहा

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के प्रवक्ता इब्राहिम ज़ोलफ़ागरी ने कहा है कि अमेरिका ने सीधे युद्ध में प्रवेश किया है और ईरान की "पवित्र भूमि" का उल्लंघन किया है। युद्ध उन्होंने शुरू किया, खत्म हम करेंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 23, 2025 13:41 IST, Updated : Jun 23, 2025 18:17 IST
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ट्रंप को दी धमकी
Image Source : FILE PHOTO इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ट्रंप को दी धमकी

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में रविवार को अमेरिका भी कूद पड़ा है और उसने ईरान की तीन परमाणु इकाइयों  पर हमला किया है। इसके बाद कहा जा रहा है कि ये जंग एक नया रूप ले सकता है क्योंकि रूस और चीन ने भी अमेरिका के हमले को गलत बताया है और कड़ी निंदा की है। इस बीच स्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'जुआरी' करार दिया और अमेरिका को 'लक्षित अभियानों' की धमकी दी है। IRGC ने चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका को सप्ताहांत में उसके हमलों का जवाब देना होगा।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रवक्ता इब्राहिम ज़ोलफ़ागरी का कहना है कि अमेरिका ने ईरान और इजरायल की इस जंग में सीधे तौर पर प्रवेश किया है और ईरान की "पवित्र भूमि" का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को अब बेहद "शक्तिशाली और लक्षित अभियानों" के माध्यम से "भारी, खेदजनक और अप्रत्याशित परिणामों" का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति को सीधे तौर पर अंग्रेजी में कहते हुए, ज़ोलफ़ागरी ने कहा: "श्रीमान ट्रंप, जुआरी! आप इस युद्ध को शुरू कर सकते हैं - लेकिन हम इसे खत्म करने वाले होंगे!"

इजराइल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू: IRGC

ईरानी मीडिया इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक बयान की रिपोर्ट कर रहा है, जिसमें इजराइल पर उसके ताजा हमले को बताया गया है। तस्नीम समाचार एजेंसी ने IRGC का हवाला देते हुए बताया कि "यह हमला ठोस और तरल ईंधन मिसाइलों का उपयोग करके संयुक्त मिसाइल और ड्रोन ऑपरेशन के साथ किया गया था और इजराइली वायु रक्षा कवच की परतों को भेदने के लिए विशेष रणनीति का उपयोग किया गया था।" इसमें आगे कहा गया कि "अब तक, सफ़द, तेल अवीव, अश्कलोन, अशदोद और बेइसन शहरों में पांच स्थानों पर रॉकेट दागे गए हैं।" इसपर फिलहाल इजरायली अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement