Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. देखें: जब फिलिस्तीन के आसमान में PM मोदी की सुरक्षा में लगी इस्राइली एयरफोर्स

देखें: जब फिलिस्तीन के आसमान में PM मोदी की सुरक्षा में लगी इस्राइली एयरफोर्स

एक बेहद ही दुर्लभ घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब फिलिस्तिन के रमाल्ला जा रहे थे उस वक्त उनके हेलीकॉप्टर को इस्राइली एयर फोर्स ने सुरक्षा दी...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 10, 2018 19:57 IST
PM Modi takes a chopper of Jordan government to reach Ramallah and escorted by Israel Air Force- India TV Hindi
PM Modi takes a chopper of Jordan government to reach Ramallah and escorted by Israel Air Force | Photo Twitter(@MEAIndia)

रमाल्ला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ऐतिहासिक फिलिस्तीन यात्रा पर शनिवार को रमाल्ला  पहुंचे। हालांकि इस दौरान एक ऐसी घटना हुई जो आमतौर पर यकीन करने लायक नहीं लगती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब फिलिस्तिन के रमाल्ला जा रहे थे उस वक्त उनके हेलीकॉप्टर को इस्राइली एयर फोर्स ने सुरक्षा दी। यही नहीं, इस्राइली एयर फोर्स ने PM मोदी को सुरक्षा देने के लिए फिलिस्तीन के आसमान में भी उड़ान भरी। मोदी जॉर्डन सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अम्मान से सीधे फिलिस्तीन के रमाल्ला पहुंचे थे।

यह एक बेहद ही दुर्लभ मौका है जब दो दुश्मन देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी दुश्मनी भुला दी। खास बात यह है कि जिस तरह इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया था, उसी तरह फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी मोदी का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ दिया। भारत के इस्राइल और फिलिस्तीन दोनों ही देशों के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं। यही वजह है कि PM मोदी की सुरक्षा के लिए दोनों देशों ने अपनी दुश्मनी कुछ देर के लिए किनारे रख दी।

गौरतलब है कि फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी जॉर्डन सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अम्मान से सीधे रमाल्ला पहुंचे जहां फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्ला ने उनका स्वागत किया। मोदी 3 देशों की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने 3 करोड़ डॉलर की लागत से एक सुपर स्पेशिएल्टी अस्पताल की स्थापना समेत तकरीबन 5 करोड़ डॉलर मूल्य के समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं दोनों नेताओं ने इस्राइल पर भी बात की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement