Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरियाई लड़ाकों ने मार गिराया इस्राइली लड़ाकू विमान, भड़के इस्राइल ने बोला जवाबी हमला

सीरियाई लड़ाकों ने मार गिराया इस्राइली लड़ाकू विमान, भड़के इस्राइल ने बोला जवाबी हमला

उत्तरी इस्राइल में शनिवार को सीरियाई सेना के भयानक टैंक रोधी हमले में इस्राइल का लड़ाकू विमान F-16 नष्ट हो गया...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 10, 2018 17:42 IST
The wreckage of a jet is seen on fire near Harduf | AP Photo- India TV Hindi
The wreckage of a jet is seen on fire near Harduf | AP Photo

जेरुसलम: उत्तरी इस्राइल में शनिवार को सीरियाई सेना के भयानक टैंक रोधी हमले में इस्राइल का लड़ाकू विमान F-16 नष्ट हो गया। यह जानकारी इजरायली सेना ने दी। इस्राइल रक्षा सेना (IDF) ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस्राइल के गश्ती हैलीकॉप्टर के सीरिया के ड्रोन के संपर्क में आने के बाद यह हुआ। अपने लड़ाकू विमान के नष्ट होने के बाद इस्राइल ने जवाबी हमला बोल दिया है। इस्राइल ने आरोप लगाया कि एक ईरानी ड्रोन को इस्राइल की सीमा में मार गिराए जाने के बाद यह घटना हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़ाकू विमान के नष्ट होने से पहले इसके 2 पायलटों ने पैराशूट के साथ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। माना जा रहा है कि सीरिया से युद्ध के बाद पहली बार इस्राइल का विमान नष्ट हुआ है। IDF ने कहा कि इस्राइली सेना ने भी सीरिया में कथित ईरानी ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए। IDF ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘इस्राइली साम्राज्य में गंभीर संकट के लिए ईरान जिम्मेदार है।’ इस्राइल ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘IDF ने ईरानी हमले के बाद सीरिया में ईरान और सीरिया के 12 सैन्य सैन्य ठिकानों पर हमले किए।’

इस्राइल के एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपने ऊपर हमला करनेवाले को कड़ी कीमत चुकाने के लिए बाध्य कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल हम स्थिति को गंभीर नहीं करना चाहते।' वहीं, सीरिया ने ड्रोन के इस्राइली क्षेत्र में घुसने के आरोप को झूठा करार दिया है। गौरतलब है कि ईरानी और ईरान समर्थित सेनाओं ने राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में सीरिया में जबर्दस्त पकड़ बनाई हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement