Israel Iran Ceasefire: इजरायल और ईरान के बीच भले ही सीजफायर हो गया है लेकिन हालात कभी भी बदल सकते हैं। दोनों ही देश फिर एक-दूसरे पर फिर हमला कर सकते हैं। ईरान के रक्षा मंत्री ने अपने हालिया बयान से इस बात के संकेत भी दे दिए हैं। ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अजीज नसीरजादेह ने सीजफायर पर संदेह जताया है। नसीरजादेह ने साफ कहा है कि ईरान सीजफायर पर भरोसा नहीं करता है और वह किसी भी संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ईरानी रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
ईरानी रक्षा मंत्री ने कहा कि सीजफायर पर इस्लामिक गणराज्य भरोसा नहीं करता है और किसी भी संभावित हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। तुर्किए और मलेशिया के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग बातचीत में नासिरजादेह ने स्पष्ट किया कि ईरान संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन वह अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं कर रहा है।
इजरायल ने दी है चेतावनी
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बड़ा बयान देते हुए एक तरह से ईरान को चेतावनी दे डाली थी। काट्ज ने साफ कहा था कि ईरान को खतरनाक स्तर तक संवर्धित (एनरिच) किए गए यूरेनियम को वापस करना होगा। एनरिच यूरेनियम से ही परमाणु बम बनाया जा सकता है।
इजरायल ने ईरान पर क्यों किया हमला?
इजरायल के रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इजरायल ने ईरान पर जो हमले किए हैं, उनका मकसद उसकी परमाणु क्षमता को कमजोर करना था। उन्होंने यह दावा भी किया था कि अब ईरान के पास ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे वह यूरेनियम को परमाणु बम बनाने के लिए इस्तेमाल कर सके। काट्ज ने कहा था कि ईरान की उस ट्रांसफर फैसिलिटी को भी नष्ट कर दिया गया है जहं ऐसा करना मुमकिन था।
यह भी पढ़ें:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, बोले- '50 दिन के भीतर जंग नहीं रुकी तो...'
चीन की सैन्य गतिविधियों के चलते भड़का जापान, दिया बड़ा बयान; बढ़ाई सैन्य तैनाती