Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Israel Hamas War: अब तक 2800 से ज्यादा लोगों की मौत, गाजा से 4 लाख लोग विस्थापित

गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी है। हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है। इजरायल और गाजा में अबतक 2800 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: October 13, 2023 8:10 IST
गाजा की ओर जाते इजरायल के टैंक- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई गाजा की ओर जाते इजरायल के टैंक

Israel Hamas War: सात अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है। इजरायल की सेना गाजा पट्टी इलाके में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है। गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। इजरायल और गाजा में अब तक 2800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।  जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों घायल हुए हैं। 

हमास के टॉप लीडर के ठिकानों पर हमला

वहीं इजरायल की सेना ने कल रात हमास के टॉप लीडर याह्या सिनेवार के पांच ठिकानों पर हमला किया। इज़रायल के आर्मी चीफ की कहना है कि याह्या सिनेवार ही वो शख्स है जिसने इन हमलों के प्लानिंग की। वहीं इजरायल ने अपनी संभावित जमीनी अभियान की भी तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि इस तैयारी के लिए इजरायल ने करीब 3.60 लाख रिजर्व सैनिकों को बुला लिया है। 

3500 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर बमबारी

इजरायल की सरकार ने हमास के आतंकी हमले के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी है। इसी के तहत इजरायल ने गाजा में आम नागरिकों ने इलाके को खाली करने की चेतावनी जारी की। सूत्रों के मुताबिक गाजा में अबतक 3500 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए गए हैं।

जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता तब तक सहायता नहीं मिलेगी-इजरायल

इजरायल ने यह साफ कर दिया है कि जब तक हमास के आतंकवादी हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को रिहा नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी। गाजा में जरूरी चीजों की कमी हो गई है। राशन पानी बिजली की किल्लत से लोग परेशान हैं। इजरायल द्वारा गाजा के 23 लाख लोगों को भोजन, पानी, ईंधन तथा बिजली की आपूर्ति रोकने और मिस्र से आपूर्ति के आने को प्रतिबंधित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने बिगड़ते मानवीय संकट की चेतावनी दी है। इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने सोशल मीडिया पर कहा, 'जब तक इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक बिजली का एक भी स्विच और पानी का नल चालू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ईंधन का एक भी ट्रक प्रवेश नहीं कर पाएगा।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement