
तेल अवीव: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का डंका दुनिया भर में बजता है। मोसाद के बारे में कहा जाता है कि यह दुश्मनों से एक नहीं कई कदम आगे चलती है। मोसाद के एक ऐसे ही एजेंट थे एली कोहेन। अब इजरायल ने सीरिया में एक गोपनीय अभियान के बाद प्रसिद्ध कोहेन से संबंधित हजारों सामग्रियां बरामद की हैं। पीएम नेतन्याहू ने एली कोहेन से संबंधित 2,500 वस्तुओं में से कुछ को एली कोहेन की पत्नी नादिया कोहेन के साथ साझा की हैं। कोहेन को 60 साल पहले दमिश्क के एक चौराहे पर फांसी दे दी गई थी।
इजरायल लाई गई हैं वस्तुएं
इजरायल लाई गई वस्तुओं में दस्तावेज, रिकॉर्डिंग, फोटो, जनवरी 1965 में एली के पकड़े जाने के बाद सीरियाई खुफिया विभाग द्वारा एकत्र की गई वस्तुएं, इजरायल में उनके परिवार को लिखे उनके हस्तलिखित पत्र, सीरिया में मिशन के दौरान उनकी गतिविधियों की तस्वीरें, पकड़े जाने के बाद उनके घर से ले जाई गई व्यक्तिगत वस्तुएं शामिल हैं।
नादिया कोहेन ने की थी विश्व के नेताओं से अपील
इजरायल लाए गए सामान के सूटकेसों में हस्तलिखित पत्रों के पुराने फोल्डर, दमिश्क में एली कोहेन के अपार्टमेंट की चाबियां, पासपोर्ट एवं फर्जी पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज, विशिष्ट लोगों एवं स्थानों पर नजर रखने के लिए मोसाद के मिशन तथा एली की जेल से रिहाई के लिए नादिया कोहेन द्वारा विश्व के नेताओं से की गई अपील से जुड़े सभी दस्तावेज शामिल हैं।
एली कोहेन ने किए बड़े कारनामे
सीरिया में एली कोहेन की सफलता, जासूसी एजेंसी मोसाद की पहली बड़ी उपलब्धियों में से एक थी और उनके द्वारा प्राप्त अत्यंत गोपनीय खुफिया जानकारी को 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में इजरायल की त्वरित जीत में अत्यधिक मददगार होने का श्रेय दिया जाता है। एली कोहेन 1960 के दशक की शुरुआत में इजरायल के कट्टर दुश्मन सीरिया के राजनीतिक एवं सैन्य अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाने में कामयाब रहे थे और सीरिया के रक्षा मंत्री के शीर्ष सलाहकार बन गए थे।
इजरायल में एली को माना जाता है नायक
कोहेन को 1965 में इजरायल को सूचना प्रसारित करते हुए पकड़ा गया था। उन पर मुकदमा चलाया गया और 18 मई, 1965 को दमिश्क के एक चौराहे पर उन्हें फांसी पर लटका दिया गया। उनके अवशेष अभी तक इजरायल को सौंपे नहीं गए हैं। इजरायल में एली को राष्ट्रीय नायक माना जाता है।
'इजरायली खुफिया एजेंसी के बेहतरीन एजेंट'
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को यरुशलम में नादिया कोहेन से कहा, ‘‘60 साल से सीरियाई खुफिया एजेंसियों के पास सुरक्षित उनसे (एली कोहेन से) जुड़े अभिलेखों को लाने के लिए मोसाद और इजरायल ने एक विशेष अभियान चलाया।’’ नेतन्याहू ने कहा, ‘‘एली एक इजरायली नायक हैं। वह इजरायली खुफिया एजेंसी के सर्वाधिक बेहतरीन एजेंट थे। उनके जैसा कोई नहीं हुआ।’’ (एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ भयानक बम विस्फोट, 4 की मौत; घायल हुए 20 लोग
Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा को लेकर उठाया बड़ा कदम, अब लाखों लोगों की मुसीबत होगी कम