Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तूफान ने मचाई तबाही, 3 लोगों की हुई मौत; 11 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तूफान ने मचाई तबाही, 3 लोगों की हुई मौत; 11 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। तूफान की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में लोग घरों पर ही रहें।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 19, 2025 13:39 IST, Updated : May 19, 2025 13:39 IST
खैबर पख्तूनख्वा में तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Image Source : AP खैबर पख्तूनख्वा में तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा जिलों में रविवार शाम आए भीषण तूफान में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और विभिन्न घटनाओं में 11 अन्य लोग घायल हो गए। पेशावर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भयंकर तूफान आया था। घंटाघर सब्जी मंडी में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है और 3 अन्य घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने किया दौरा

पेशावर के उपायुक्त सरमद सलीम अकरम ने अतिरिक्त उपायुक्त राव हाशिम अजीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उपायुक्त ने आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराएं। उन्होंने भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पेड़ों, बिजली के खंभों और अन्य असुरक्षित स्थानों का तत्काल निरीक्षण करने को भी कहा। 

खैबर पख्तूनख्वा में तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Image Source : AP
खैबर पख्तूनख्वा में तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

'खराब मौसम में घरों से बाहर ना निकलें लोग'

जिला प्रशासन ने लोगों से तूफान या खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने और बिजली की लाइनों, कमजोर पेड़ों या दीवारों से दूर रहने की भी अपील की है। इस बीच, बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ ने बताया है कि पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा में तूफान के कारण एक बच्चे की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी के अनुसार, पेशावर में कई घटनाएं हुईं, जिनमें अफगान कॉलोनी, असद अनवर कॉलोनी और रानो गारी में छत और दीवार गिरने की घटनाएं शामिल हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ भयानक बम विस्फोट, 4 की मौत; घायल हुए 20 लोग

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा को लेकर उठाया बड़ा कदम, अब लाखों लोगों की मुसीबत होगी कम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement