Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में आतंकियों को घेरने के बाद सरेंडर करने की मांग, नहीं किया तो 3 मार गिराए गए, 6 भागने में रहे कामयाब

पाकिस्तान में आतंकियों को घेरने के बाद सरेंडर करने की मांग, नहीं किया तो 3 मार गिराए गए, 6 भागने में रहे कामयाब

लाहौर से लगभग 325 किलोमीटर दूर मियांवाली जिले में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इन आतंकियों को चारो ओर से घेर लिया गया। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया। दोनों ओर से चली गोलीबारी में तीन आतंकी को मार दिया गया। बाकी आतंकी भागने में कामयाब रहे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 23, 2025 20:47 IST, Updated : May 23, 2025 20:55 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के 3 आतंकवादी मारे गए। पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) के एक बयान में कहा गया है कि उसे लाहौर से लगभग 325 किलोमीटर दूर मियांवाली जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। 

मिली थी खुफिया जानकारी

दी गई सूचना में बताया गया था कि ये आतंकवादी रहमानी खेल मोड़ के पास पुलिस चौकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर सीटीडी की टीम ने उनके (आतंकवादियों के) ठिकाने को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। 

दो राइफल और कई कारतूस बरामद

बयान के अनुसार, 'मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनके 6 साथी भागने में सफल रहे।' बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के पास से दो राइफल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। 

पुलिस चौकियों पर हमला करने की थी साजिश

आतंकवादियों ने पुलिस चौकियों पर हमला करने की साजिश रची थी। फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। नवंबर 2022 में सरकार और टीटीपी के बीच संघर्ष विराम समझौते के टूटने के बाद पाकिस्तान में विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। 

बन्नू जिले की पुलिस चौकी पर किया था हमला

इसी बीच उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस ने अपनी चौकी पर गुरुवार रात को एक दर्जन से अधिक भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के हमले को विफल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मंडन इलाके में जांच चौकी पर हमला किया और उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। 

आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और हमलों को विफल कर दिया। हमले में एक कांस्टेबल घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बताया कि हमले के बाद पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement