Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहीं बेल्जियम की होने वाली राजकुमारी, तस्वीरें आईं सामने

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहीं बेल्जियम की होने वाली राजकुमारी, तस्वीरें आईं सामने

बेल्जियम की राजकुमारी एलिजाबेथ, हार्वर्ड से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स कर रही हैं। 2001 में जन्मीं एलिजाबेथ, किंग फिलिप और क्वीन मथिल्डे के चार बच्चों में सबसे बड़ी हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 19, 2025 10:02 IST, Updated : May 19, 2025 10:11 IST
बेल्जियम की शाही राजकुमारी एलिजाबेथ
Image Source : @MONARCHIEBE बेल्जियम की शाही राजकुमारी एलिजाबेथ

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक माने जाने वाली हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कई शख्सियतों का नाम जुड़ा है। हार्वर्ड के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों की लंबी सूची में बराक ओबामा, नील डीग्रास टायसन, मार्गरेट एटवुड, रतन टाटा और कई अन्य शामिल हैं। इस अमेरिकी आइवी लीग संस्थान ने डेनमार्क के राजा फ्रेडरिक से लेकर जापान की महारानी मासाको तक कई अंतरराष्ट्रीय शाही लोगों की भी मेजबानी की है। दरअसल, एक यूरोपीय शाही सदस्य वर्तमान में हार्वर्ड में छात्र हैं।

पब्लिक पॉलिसी से मास्टर्स कर रहीं

बेल्जियम की राजकुमारी एलिजाबेथ पिछले साल मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में अपनी पढ़ाई शुरू करने के लिए आईं। बेल्जियम की क्राउन प्रिंसेस एलिजाबेथ वर्तमान में हार्वर्ड में पब्लिक पॉलिसी में दो साल के मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लिया है। 2001 में जन्मीं एलिजाबेथ, किंग फिलिप और क्वीन मथिल्डे के चार बच्चों में सबसे बड़ी हैं। एलिजाबेथ, डचेस ऑफ ब्रैबेंट, बेल्जियम के सिंहासन की उत्तराधिकारी हैं। किंग फिलिप और क्वीन मैथिल्डे की सबसे बड़ी बेटी होने के नाते वह एक दिन बेल्जियम की पहली रानी के रूप में इतिहास रचेंगी।

अमेरिकी छात्र जीवन का ले रहीं आनंद

फिलहाल बेल्जियम की शाही राजकुमारी अमेरिकी छात्र जीवन का आनंद ले रही हैं। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इतिहास और राजनीति में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने पब्लिक पॉलिसी में दो वर्षीय मास्टर डिग्री के लिए हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में दाखिला लिया। बेल्जियम की क्राउन प्रिंसेस ने सितंबर 2024 में हार्वर्ड में अपनी पढ़ाई शुरू की। 

बेल्जियम के रॉयल पैलेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में उनके दाखिले की घोषणा करते हुए लिखा, "हेलो यूएसए! राजकुमारी एलिजाबेथ ने @harvardkennedyschool में पब्लिक पॉलिसी में अपनी मास्टर डिग्री शुरू की।"

शाही राजकुमारी को और किन चीजों में है रुचि?

अपनी शानदार साख के बावजूद एलिजाबेथ की रुचि केवल अकादमिक नहीं रही है। मैरी क्लेयर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बेल्जियम की रॉयल मिलिट्री अकादमी में एक साल पूरा कर लिया है। बेल्जियम के शाही परिवार की वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि वह डच, फ्रेंच, जर्मन और अंग्रेजी में पारंगत है और उन्हें स्कीइंग, रोइंग और सेलिंग पसंद है।

ये भी पढ़ें- 

"वह योद्धा हैं", जो बाइडेन के कैंसर से पीड़ित होने पर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा

"पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया", वक्फ कानून पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ये घर की बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement