Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ट्रंप के अधिकारी ने कहा, PM मोदी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत-अमेरिका का रिश्ता

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के रिश्ते के लिहाज से एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 22, 2019 10:45 IST
Narendra Modi and Donald Trump | AP File Photo- India TV Hindi
Narendra Modi and Donald Trump | AP File Photo

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के रिश्ते के लिहाज से एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्ध हुए हैं। अधिकारी ने अपना नाम न ऊजागर करने की शर्त पर बात करते हुए उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनावों के बाद यह संबंध और बेहतर होंगे। वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि गत वर्ष नई दिल्ली में पहली बार हुई भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ वार्ता से संबंध बेहतर हुए हैं।

मोदी सरकार के पांच साल और भारत के विदेश सचिव विजय गोखले की हालिया यात्रा संबंधी एक सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा, ‘जब से मोदी ने सत्ता संभाली है तब से अमेरिका-भारत संबंध वास्तव में समृद्ध हुए हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे अहम बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून 2017 में व्हाइट हाउस की यात्रा थी जहां रिश्तों को लेकर काफी प्रगति हुई। मैं कहूंगा कि विदेश सचिव गोखले की यात्रा इस बात का सकारात्मक संकेत है कि संबंध फल-फूल रहे हैं। इस आम चुनाव में जो भी सरकार बनती है, हम उसके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।’

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका उम्मीद करता है कि संबंध और बेहतर होंगे और देश हिंद-प्रशांत में सहयोग के रास्तों की तलाश कर रहा है। गोखले की अमेरिका की हालिया यात्रा को मील का पत्थर बताते हुए अधिकारी ने कहा कि शीर्ष भारतीय राजनयिक की यात्रा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ बैठक से शुरू हुई और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ बैठक से समाप्त हुई।

गत सप्ताह अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गोखले ने विदेश विभाग से महत्वपूर्ण विचार विमर्श और सामरिक सुरक्षा को लेकर बातचीत की थी। इस दौरान व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी साझा दूरदृष्टि, रक्षा और सुरक्षा सहयोग मजबूत करने के रास्तों के बारे में चर्चा की। जाहिर तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा की।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement