Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में शख्स ने महिला को जला दिया था जिंदा, अब 13 साल बाद मिली मौत की सजा

अमेरिका में शख्स ने महिला को जला दिया था जिंदा, अब 13 साल बाद मिली मौत की सजा

अमेरिका में एक शख्स को दर्दनाक मौत की सजा दी गई है। इसे एक महिला को जिंदा जलाने के जुर्म में जहर का इंजेक्शन देकर मौत दी गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 21, 2025 15:05 IST, Updated : May 21, 2025 15:06 IST
अमेरिका की जेल (फाइल)
Image Source : AP अमेरिका की जेल (फाइल)

हंट्सविले (टेक्सास): अमेरिका के टेक्सास राज्य में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति को बहुत ही खतरनाक सजा दी है। एक महिला को जला कर मारने का दोषी ठहराया गया। इसके बाद उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई। इस व्यक्ति ने 13 साल पहले, 20 मई को डलास में एक दुकान में डकैती के दौरान एक महिला को आग के हवाले कर दिया था। प्राधिकारियों के अनुसार, 49 वर्षीय मैथ्यू ली जॉनसन को हंट्सविले की राज्य जेल में जानलेवा इंजेक्शन दिया गया और उसे शाम 6 बजकर 53 मिनट पर मौत घोषित किया गया।

जॉनसन को 20 मई 2012 को डलास उपनगर गारलैंड में 76 वर्षीय नैन्सी हैरिस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। हैरिस ने हमले के कुछ दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वह दुकान में 10 साल से अधिक समय तक काम कर रही थीं। हैरिस के चार बेटे, 11 पोते-पोतियां और सात परपोते-परपोती हैं। जेल के वार्डन द्वारा अंतिम वक्तव्य पूछे जाने पर, जॉनसन ने पीड़िता के परिजनों की ओर देखा और क्षमा याचना करते हुए कहा, "मेरी उन्हें कभी नुकसान पहुंचाने की नीयत नहीं थी।" अदालत में जॉनसन ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह नशे में था और इस कारण उसे अपने कृत्य का सही अंदाजा नहीं था।

दुकान में काम करते समय दिया था घटना को अंजाम

अभियोजकों ने बताया कि जब हैरिस दुकान में काम कर रही थी, तब जॉनसन वहां आया, उसके सिर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर पैसे की मांग की। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, जॉनसन ने पैसे छीनने के बाद हैरिस को आग लगा दी और शांति से दुकान से बाहर निकल गया। हैरिस ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर दुकान से बाहर भागी और मदद के लिए चिल्लाने लगी। एक पुलिस अधिकारी ने उसकी आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया। जॉनसन को लगभग एक घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक नर्स और चिकित्सक ने अपनी गवाही में बताया कि हैरिस का सिर, चेहरा, गर्दन, कंधा, ऊपरी बांह और पैर बुरी तरह जल गए थे और मरने से पहले उसे काफी दर्द हो रहा था। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement