Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- पहले ईरान करेगा सीजफायर इसके बाद इजरायल करेगा अमल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- पहले ईरान करेगा सीजफायर इसके बाद इजरायल करेगा अमल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी हमलों के कारण ईरान के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिए जाने के बाद अब वह परमाणु हथियार बनाने में सक्षम नहीं है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 24, 2025 6:27 IST, Updated : Jun 24, 2025 8:14 IST
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
Image Source : AP अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

वाशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दावा किया है कि इजरायल और ईरान ने सीजफायर हो गया है। उन्होंने कहा कि सीजफायर पहले ईरान को करना होगा। इसके 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर करेगा। जेडी वेंस ने दावा किया कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के काफी करीब था। इसलिए ईरान का परमाणु कार्यक्रम नष्ट कर दिया गया। 

ईरान अब परमाणु बम बनाने के लायक नहींः जेडी वेंस

वेंस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने एयरस्ट्राइक करके ईरान के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है। अब वह परमाणु हथियार बनाने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि अब ईरान अपने पास मौजूद उपकरणों से परमाणु हथियार बनाने में असमर्थ है, क्योंकि हमने उसे नष्ट कर दिया है। 

जेडी वेंस ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि एक भी अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाए बिना ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया गया। वेंस ने कहा है कि सीज़फायर का मतलब ये नहीं है कि ईरान परमाणु हथियार बना सकता है। साथ ही वेंस ने उम्मीद जताई कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं करेगा। ट्रंप ने अपने मिशन को आखिरी मुकाम तक पहुंचा दिया है। 

उम्मीद है ईरान अब परमाणु बम बनाने की कोशिश नहीं करेगाः वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि खैर, हम वास्तव में उस पर काम कर रहे थे, ठीक उसी समय जब मैं व्हाइट हाउस से यहां आने के लिए निकला था। तो यह अच्छी खबर है कि राष्ट्रपति ने इसे लक्ष्य तक पहुंचाया। मुझे पता है कि इसका क्या मतलब है, यह काफी सरल है। हमने एक भी अमेरिकी के हताहत हुए बिना ईरानी परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया। अब हम उस स्थान पर हैं जहां हम एक सप्ताह पहले नहीं थे। एक सप्ताह पहले ईरान परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब था। अब ईरान अपने पास मौजूद उपकरणों से परमाणु हथियार बनाने में असमर्थ है क्योंकि हमने इसे नष्ट कर दिया है। हमारी आशा और हमारी अपेक्षा यह है कि वे उस कार्यक्रम को फिर से बनाने की कोशिश नहीं करेंगे।

बता दें कि अमेरिका ने अभी हाल में ही ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमला कर उसके ठिकानों को नष्ट कर दिया। इनमें ईरान का वो परमाणु केंद्र भी शामिल है जो काफी सुरक्षित ठिकाना था और जमीन के अंदर पहाड़ियों में स्थित था। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement