
ईरान और इजरायल का युद्ध अब नए मोड़ पर आ गया है। ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर करने का ऐलान किया है। ईरान ने इस प्रस्ताव को साफ इनकार कर दिया है। वहीं, अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई का बड़ा बयान सामने आया है। खामनेई ने कहा, 'जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र सरेंडर करने वाला देश नहीं है।'
सीजफायर के मूड में नहीं ईरान!
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने ये बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कही है। इसके बाद से साफ हो गया है कि ईरान अभी सीजफायर करने के मूड में नहीं है। वह इजरायल पर हमले जारी रखेगा।
सीजफायर को लेकर ट्रंप ने किया ये दावा
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि मिडिल ईस्ट में 12 घंटे के लिए सीजफायर लागू हो गया है। इसके बाद युद्ध समाप्ति मानी जाएगी। ट्रंप ने ये दावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है।
ट्रंप ने कहा- ईरान और इजरायल राजी
सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया है कि सीजफायर पर ईरान और इजरायल राजी हो गए हैं। ट्रंप की पोस्ट के मुताबिक, 6 घंटे के अंदर इजरायल और ईरान दोनों अपने मिशन पूरा कर लेंगे। इसके बाद 12 घंटे के लिए सीजफायर होगा।
कई सालों तक चल सकता था युद्ध- ट्रंप
ट्रंप के मुताबिक, पहले ईरान सीजफायर करेगा। 12 घंटे बाद इजरायल सीजफायर करेगा और 24 घंटे के बाद 12 दिन के युद्ध की समाप्ति मानी जाएगी। ट्रंप ने सीजफायर के लिए इजरायल और ईरान के साथ-साथ पूरी दुनिया को बधाई दी है। अपनी पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि ये युद्ध कई सालों तक चल सकता था, जिसमें मिडिल ईस्ट को बड़ा नुकसान होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।