Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका-चीन के बीचTikTok को लेकर बनी सहमति, ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- 'अच्छी रही वार्ता'

अमेरिका-चीन के बीचTikTok को लेकर बनी सहमति, ट्रंप ने दिए संकेत, कहा- 'अच्छी रही वार्ता'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ उनके देश की व्यापार वार्ता बेहद अच्छी रही है। ट्रंप ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि दोनों देशों के बीच टिकटॉक को लेकर सहमति बन गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 15, 2025 06:53 pm IST, Updated : Sep 15, 2025 06:58 pm IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

America TikTok: अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर सहमति बन गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने कहा है कि यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच बड़ी व्यापार बैठक बहुत अच्छी रही। इसमें एक खास कंपनी को लेकर समझौता हुआ है, जिसे हमारे देश के युवा बचाना चाहते थे। इससे साफ है कि ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर समझौते के संकेत दिए हैं। टिकटॉक चीन से जुड़ी कंपनी है। अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर्स हैं।

मैड्रिड में हुई अमेरिका-चीन के बीच वार्ता

मैड्रिड में अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच नए दौर की आर्थिक और व्यापारिक वार्ता हुई है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर कर रहे हैं, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग कर रहे हैं। 

अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में है जटिलता

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में कई जटिलताएं हैं। व्यापार विवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताएं और तकनीकी उद्योग पर बढ़ते तनाव ने दोनों देशों के रिश्ते और कठिन बना दिए हैं। इसके बावजूद, मैड्रिड की वार्ता द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अहम कदम है।

चीन ने क्या कहा?

इससे पहले चीन ने अमेरिका द्वारा G7 और नाटो देशों से अपने ऊपर और रूस से तेल खरीद रहे अन्य देशों पर शुल्क लगाने की अपील को एक पक्षीय तरीके से 'धौंस जमाने' और 'आर्थिक दवाब' बनाने का कृत्य करार दिया है। चीन ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका की इस अपील पर अमल किया गया तो वह जवाबी कदम उठाएगा। चीन की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों पर अमेरिका और चीन के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की है। 

 

यह भी पढ़ें:

चीन ने अमेरिकी टैरिफ अपील पर दी प्रतिक्रिया, चेतावनी देते हुए कहा- 'धौंस जमाने...'

भारत के साथ रिश्तों पर रूस ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'संबंधों को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश होगी नाकाम'

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement