Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में शिक्षा विभाग का अधिकारी निकला 'धनकुबेर', कैश गिनने के लिए लगानी पड़ गई मशीन

बिहार में शिक्षा विभाग का अधिकारी निकला 'धनकुबेर', कैश गिनने के लिए लगानी पड़ गई मशीन

बेतिया में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की, जहां 1.87 करोड़ रुपए मिले। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई है, और DEO के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 23, 2025 13:03 IST, Updated : Jan 23, 2025 13:46 IST
Bihar, Bihar News, Bettiah Raid News, Bihar Cash Recovery
Image Source : INDIA TV अधिकारी के घर मिला नोटों का पहाड़।

बेतिया: बिहार के बेतिया में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की है, जहां से भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं। छापेमारी में नोटों की इतनी गड्डियां मिली हैं कि नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि कैश की सही गणना की जा सके। इसके साथ ही DEO के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

निगरानी विभाग द्वारा यह छापेमारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी के अवास के बाहर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो के आसपास भी सुरक्षाकर्मी नजर आए। हालांकि, निगरानी विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस छापेमारी का कारण क्या है। विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

इलाके में चर्चाओं का दौर जारी

छापेमारी की इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है। बता दें कि एक अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलना चौंकाने वाला है। पिछले कुछ सालों में अलग-अलग राज्यों से ऐसे 'धनकुबेर' काफी बड़ी संख्या में पकड़े गए हैं जिनके घरों और अन्य ठिकानों से काफी ज्यादा कैश की बरामदगी हुई है। बिहार में भी समय-समय पर कई सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के घर से छापेमारी में बड़ी रकमों की बरामदगी होती रही है। बेतिया वाले मामले में सामने आए वीडियो में DEO के घर के बाहर से एक पुलिसकर्मी को कैश गिनने वाली मशीन ले जाते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी के घर से कितना कैश बरामद हुआ, इसकी सही-सही रिपोर्ट नोटों की गिनती पूरी होने का बाद ही मिल पाएगी।  रिपोर्ट: आलोक कुमार चौबे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement