Friday, May 03, 2024
Advertisement

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1140 नए मामले, स्वस्थ होने की दर 93.87 फीसदी हुई

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,140 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,94,965 तक पहुंच गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 10, 2020 23:06 IST
Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus, Begusarai Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,140 नए मामले सामने आए हैं।

पटना: बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,140 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,94,965 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही एक राहत देने वाली खबर यह भी आई है कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 93.87 फीसदी हो गई है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में वायरस के संक्रमण के चलते 10 लोगों की मौत भी हुई है, जिसको मिलाकर मौतों का आंकड़ा 944 हो गया है।

24 घंटों में कुल 1226 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले सूबे में पिछले 24 घंटे में 1,226 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके साथ ही इस घातक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,83,007 हो गई। बता दें कि शुक्रवार को कुल 1424 लोग इस बीमारी से ठीक हुए थे। शनिवार को कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या 93.87 फीसदी हो गई जो कि शुक्रवार के 93.79 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। हालांकि स्वस्थ हो रहे लोगों की दर में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इससे पहले गुरुवार को स्वस्थ होने की दर 93.61 प्रतिशत थी।

सूबे में चल रहा 11014 लोगों का इलाज
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब 11,014 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें बताया गया कि संक्रमण से पटना में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई। वहीं बांका और मुंगेर में दो-दो लोगों की मौत हुई जबकि अररिया और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 226 मामले पटना से सामने आए। इसके बाद भागलपुर का नंबर रहा जहां से 64 मामले सामने आए। बिहार में अब तक कुल मिलाकर संक्रमण के सबसे ज्यादा 30,436 मामले पटना से आए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement