Saturday, May 11, 2024
Advertisement

बहनों के साथ शॉपिंग पर गया था UPSC का छात्र, बिहार पुलिस ने बेरहमी से पीटा

बिहार के जहानाबाद में अपने भाई बहनों के साथ शॉपिंग करने गया एक यूपीएससी का छात्र पुलिस की बेरहमी का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि अपनी गाड़ी निकालने को लेकर पुलिस से हुई बहस मारपीट में बदल गई।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 21, 2023 19:54 IST
BIHAR POLICE- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार पुलिस पर यूपीएससी छात्र को पीटने का आरोप

पटना: नीतीश सरकार भले ही पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की कोशिश करे, लेकिन पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। कुछ ऐसी ही घटना जहानाबाद में हुई है, जहां मॉल से अपनी बहनों के साथ खरीददारी कर बाहर निकल रहे UPSC के छात्र को पुलिस ने बुरी तरह पीट दिया। पता चला है कि पुलिस और युवक के बीच कार निकालने को लेकर विवाद हुआ था। 

एसपी ऑफिस जाकर मांगा न्याय

ये घटना नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के पास की है। पुलिस के पिटाई से आहत युवक ने नगर थाने में इसकी शिकायत की पर किसी ने उसकी नोटिस नहीं ली। इसके बाद युवक ने अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस जाकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 

कैसे शुरू हुआ छात्र और पुलिस के बीच विवाद
दरअसल, शहर के ऊंटा-मदारपुर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार अपने भाई और दो बहनों के साथ मॉल में खरीदारी करने गए थे, जहां से वे खरीदारी कर जैसे ही मॉल से बाहर निकलने लगे तो देखा कि मॉल के गेट पर पुलिस अपनी गाड़ी खड़ी कर एक बस से जुर्माना वसूल रही है। तभी युवक ने पुलिस वाले से ये पूछा कि बीच सड़क पर किस चीज का फाइन हो रहा है। जिसके बाद पुलिस वाले भड़क गए और उसके साथ पिटाई कर दी। 

छात्र के भाई बहनों के साथ भी की अभद्रता
पिटाई होते देख कार से उसकी बहन और भाई उतर कर पुलिस वालों से रिक्वेस्ट करने लगे। इसी दौरान पुलिस वालों ने उन लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पूरा परिवार बीच सड़क पर हंगामा करने लगा। हंगामा होता देख वहां पर मौजूद अन्य पुलिस वालों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 

मारपीट पर बिहार पुलिस ने दी सफाई 
इसके बाद पीड़ित परिवार मामले की शिकायत लेकर नगर थाने पहुंचे जहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। बाद में पूरा परिवार एसपी दीपक रंजन से न्याय की गुहार लगाने उनके कार्यालय चला गया। इधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉल के आगे एक बस का चालान काटा जा रहा था, इसी दौरान वह कार निकालने को लेकर पुलिस वालों से उलझ गए, जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया।

(रिपोर्ट- मुकेश)

ये भी पढ़ें-

ऊद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की सिक्योरिटी में हुई कटौती? मुंबई पुलिस ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव को लेकर देगंगा में बमबारी और फायरिंग, CPIM कार्यकर्ता ने सिलीगुड़ी में दम तोड़ा
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement