
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पैदल चल रहे युवक पर गोलीबारी कर दी। बदमाशों ने पीड़ित से लगभग 400 रुपये का सामान भी लूट लिया। गनीमत रही कि युवक को इस हमले में कोई चोट नहीं आई। वहीं, बदमाश फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह घटना पोलो रोड पर हुई, जहां कई मंत्रियों के आवास हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और मंत्री अशोक चौधरी के घर घटनास्थल से बेहद करीब हैं। अगर वीआईपी रोड पर भी आम आदमी सुरक्षित नहीं हैं, तो भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा का स्तर समझा जा सकता है।
घटना एयरपोर्ट थाना अंतर्गत कौशल नगर की है। यहां राहुल नाम का युवक पैदल चल रहा था। इसी बीच एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर गोलीबारी कर दी। हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं। बदमाश गोलीबारी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि राहुल इस घटना में बाल-बाल बचा है। आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने शुरू की छापेमारी
पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, पटना में यह पहला मौका नहीं था, जब बदमाशों ने बेखौफ होकर किसी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले भी सरेआम मारपीट और पीटकर हत्या करने के मामले भी सामने आ चुके हैं।
पुलिस का बयान
सेन्ट्रल सिटी एसपी दीक्षा ने बताया "सुबह करीब 8:15 बजे एयरपोर्ट थाना अंतर्गत एक युवक से छीन छोर की घटना की गयी। पीड़ित से 400 रूपये का सामान ले लिया गया और फोन वैगरह कुछ नहीं लिया गया। अपाचे बाइक से जा रहे युवकों ने धक्का मुक्की करके उसे गिरा दिया था। उसी क्रम मे फायरिंग भी हो गयी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास स्लम एरिया है, छानबीन की जा रही है।"
तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा "आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर, जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे है, इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।"