Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अनंत बाबू जिंदाबाद... ये नारा लगते ही मोकामा में टूटा मंच, धड़ाम से नीचे जा गिरे बाहुबली नेता अनंत सिंह-VIDEO

अनंत बाबू जिंदाबाद... ये नारा लगते ही मोकामा में टूटा मंच, धड़ाम से नीचे जा गिरे बाहुबली नेता अनंत सिंह-VIDEO

मोकामा के एक गांव में छोटे से मंच पर बड़ी संख्या में अनंत सिंह के समर्थक मौजूद थे। वोट की अपील को लेकर मंच पर से नारेबाजी हो रही थी कि तभी मंच टूट गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 26, 2025 09:55 am IST, Updated : Oct 26, 2025 10:09 am IST
अनंत सिंह का टूटा मंच- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT अनंत सिंह का टूटा मंच

बिहार विधानसभा चुनाव के नए-नए रंग सामने आ रहे हैं। सभी दलों और प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है। ऐसे में मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो अनंत सिंह के चुनावी प्रचार के दौरान का है। 

मंच पर थे भारी समर्थक

चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह छोटे से मंच पर अपने भारी समर्थकों के साथ खड़े हुए हैं। तभी भारी समर्थकों के बीट ये मंच टूट जाता है। बाहुबली नेता अनंत सिंह धड़ाम से मंच से नीचे गिर जाते हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

गांव में बनाया गया था छोटा सा मंच

शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह का तूफान संपर्क अभियान चल रहा था। रामपुर-डूमरा गांव में समर्थकों ने छोटा मंच बनाया था। बाहुबली नेता जब इस गांव में पहुंचे तो समर्थकों ने मंच से जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया।

मंच पर अनंत सिंह के समर्थक ने थामा माइक

मौसम चुनावी माहौल का है तो अनंत सिंह भी मंच पर विराजमान हो गए। तभी उनके एक समर्थक ने माइक थाम कर भाषण देना शुरू कर दिया। मंच पर खड़े होकर अनंत सिंह के समर्थक ने बाहुबली नेता के हक में जनता से वोट करने की अपील करने लगे।  

अनंत सिंह के साथ बाकी लोग भी मंच पर से गिरे

समर्थक ने मंच पर से ही जेडीयू जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए। जैसे ही समर्थक ने अनंत बाबू जिंदाबाद का नारा लगाया, उतने में मंच ही टूट गया। मंच के टूटते ही अनंत सिंह धड़ाम से नीचे जा गिरे, उनके साथ मंच पर मौजूद बाकी लोग भी गिर गए। 

मंच पर से अनंत सिंह के गिरते ही मची अफरा-तफरी

ये देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बाहुबली नेता अनंत सिंह को टूटे हुए पर से निकालने का प्रयास किए जाने लगा। हालांकि, इस घटना में अनंत सिंह सुरक्षित हैं।

रिपोर्ट- विकाश कुमार

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement