Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Video: छठ के बाद काम पर लौट रहे लोग, फिर ट्रेनों में भीड़; शौचालय पर बच्चों का कब्जा, बड़े गेट से लटक रहे

Video: छठ के बाद काम पर लौट रहे लोग, फिर ट्रेनों में भीड़; शौचालय पर बच्चों का कब्जा, बड़े गेट से लटक रहे

छठ पर्व समाप्त होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में है। दिल्ली के लिए दो और मुंबई के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 10, 2024 06:01 pm IST, Updated : Nov 10, 2024 06:01 pm IST
Bihar train- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार ट्रेनों में भीड़

बिहार में छठ का पर्व समाप्त होने के बाद प्रवासी अब काम पर लौटने लगे हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्व मनाने के बाद अब काम पर लौटने के लिए मारामारी हो रही है। पर्व के बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, अहमदाबाद, बेंगलुरु सहित अन्य शहरों में लौटने वाले यात्रियों से स्टेशन भरा हुआ है। वापस लौट रहे अधिकतर लोग मजदूर वर्ग से हैं। ऐसे में जनरल बोगी में ज्यादा भीड़ हो रही है।

भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी के पदाधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर माइक के जरिए भीड़ को नियंत्रित करते दिखे। फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर भी काफी भीड़ दिखी।

सामान्य बोगी की हालत खराब

सबसे ज्यादा परेशानी जनरल श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। बोगी में सीट नहीं मिलने पर कई लोग बाथरूम में चादर बिछाकर परिवार के साथ बैठ गए। कई यात्री खड़े-खड़े तो कोई लटक कर सफर कर रहा है। एक यात्री ने बताया कि वह शौचालय के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा है और शौचालय जाम होने के कारण उसे सांस लेने में खासी परेशानी हो रही है। जनरल बोगी में यात्रा करने वालो की संख्या काफी ज्यादा थी। 

सुरक्षा के साथ समझौता

सफर के दौरान यात्रियों को सुरक्षा और सफाई से समझौता करना पड़ रहा है। लंबे सफर पर निकले यात्री दरवाजे पर ही खाने-पीने का सामान लेकर खा रहे हैं। रेलवे पुलिस के बार-बार सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ने के निर्देश के बाद भी लोग किसी तरह ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करते दिखे। यात्रियों को चढ़ाने के लिए स्काउट एंड गाइड टीम को भी बुलाया गया। सबसे अधिक भीड़ गोंदिया और आनंद बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन में रही। ट्रेन आते ही यात्री टूट पड़े। वैशाली और गोंदिया एक्सप्रेस के शौचालय के अंदर तक यात्री भरे हुए थे। जगह नही मिलने पर यात्री फर्श पर बैठकर गए।

ड्रोन से हो रही निगरानी

आरपीएफ ड्रोन से पूरे जंक्शन की निगरानी की। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन मिलना मुश्किल हो रहा है। तत्काल टिकट लेने के बाद भी तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं। भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं बैठ सके। कई यात्रियों ने बताया कि खड़े होकर जा रहे हैं। बैठने की जगह नहीं है। एक यात्री ने बताया कि एक घंटा ट्रेन में खड़ा रहने के बाद किसी तरह बैठने की जगह मिली। कई लोग शौचालय में बैठे हुए हैं। ट्रेन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि मुजफ्फरपुर से तीन स्पेशल ट्रेन चल रही हैं। दो दिल्ली और एक मुंबई के लिए चल रही है। कुछ ट्रेन लेट चल रही हैं। मुंबई जाने वाली ट्रेन 31 घंटे लेट चल रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशन एरिया में फायर ब्रिगेड को लगाया गया है। आरपीएफ की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरे से हर मूवमेंट देखा जा रहा है।

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement