Friday, May 03, 2024
Advertisement

जानिए किन स्त्रोत से होने वाली आय पर नहीं लगता कोई कर

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान इस उलझन में हैं कि आय के किन किन स्त्रोतों पर कर लगता है, तो अब परेशान मत होइए क्योंकि हम अपनी खबर में आपके उन

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: August 03, 2015 13:36 IST

non taxable income

12. सैन्य संचालन कार्यों के दौरान मारे गए सशस्त्र बलों तथा अर्धसैनिक बलों के सदस्यों की विधवाओं, बच्चों या नामित उत्तराधिकारियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली पारिवारिक पेंशन नियत परिस्थितियों में तथा शर्तों के पूरा करने पर।

13. पूर्व शासक के कब्जे वाले महल का वार्षिक मूल्य।

14. किसी रेजिमेंटल फंड या गैर-सार्वजनिक फंड जो सेना के पूर्व और वर्तमान जवानों या उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना द्वारा स्थापित किया गया है, उसके द्वारा प्राप्त आय।

15. स्थानीय प्राधिकरण यानी पंतायत, नगरपालिका, नगर समिति, जिला बोर्ड या छावनी बोर्ड की आय।

16. खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड की आय।

17. क्षेत्रीयों योजनाओं के लिए SAARC Fund की आय।

18. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) की आय।

अगली स्लाइड में पढ़िए करमुक्त आय के चुनिंदा अन्य स्त्रोत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement