Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मोदी की गारंटी पर ठगा महसूस कर रहीं दिल्ली की महिलाएं', आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मांगा मिलने का समय

'मोदी की गारंटी पर ठगा महसूस कर रहीं दिल्ली की महिलाएं', आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मांगा मिलने का समय

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता एक्शन मोड पर हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) अभी से बीजेपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रही है। आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 22, 2025 01:57 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 02:07 pm IST
आतिशी और सीएम रेखा गुप्ता- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आतिशी और सीएम रेखा गुप्ता

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा है। आतिशी अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उनका किया हुआ वादा याद दिलाएंगी। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पहली कैबेनेट मीटिंग के बाद महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के वादा किया था। इस वादे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों की दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक के लिए समय मांगा है। 

पहली कैबिनेट में क्यों नहीं दी गई मंजूरी

आतिशी ने शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में सवाल उठाया कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की योजना को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी क्यों नहीं दी गई, जबकि प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली में इसका वादा किया था। 

विधायकों संग सीएम रेखा से मिलने का मांगा समय

पिछली ‘आप’ सरकार में मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने 23 फरवरी को अपने पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में एक चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 2,500 रुपये मासिक भुगतान की योजना पारित की जाएगी।’ 

20 फरवरी को हुई पहली कैबिनेट बैठक

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन योजना पारित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन महिलाओं ने ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास किया, वे ‘ठगा हुआ’ महसूस कर रही हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने कहा है कि पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार योजना मार्च से लागू की जाएगी।

चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीतीं 22 सीटें

बता दें कि बीजेपी ने इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को शिकस्त दी थी, जिसके बाद गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को पद की शपथ ली थी। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में 22 सीट जीतीं। आतिशी की कालकाजी सीट भी उनमें से एक है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement