Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, बलबीर सिंह जाखड़ BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, बलबीर सिंह जाखड़ BJP में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता बलबीर सिंह जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Malaika Imam Published : Mar 05, 2024 16:58 IST, Updated : Mar 05, 2024 17:20 IST
बलबीर सिंह जाखड़ बीजेपी में शामिल हुए - India TV Hindi
बलबीर सिंह जाखड़ बीजेपी में शामिल हुए

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। 'आप' नेता बलबीर सिंह जाखड़ ने पार्टी बदल बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बतौर 'आप' उम्मीदवार पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। बलबीर जाखड़ दिल्ली में सीनियर एडवोकेट हैं। दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति के पूर्व चेयरमैन भी रहे हैं।

आप ने कांग्रेस से हाथ मिलाया 

'आप' ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारकर बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती दी थी। दोनों चुनाव में 'आप' के एक भी उम्मीदवार ने जीत हासिल नहीं की थी। पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सातों सीटों पर परचम लहराया था। इस बार 'AAP' ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस के तहत कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। 4 सीट नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली पर 'AAP' और 3 सीट चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पर कांग्रेस लड़ेगी।

दल बदल का सिलसिला जारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। सभी पार्टियां चुनाव तैयारी में जुटी हैं। वहीं, दल बदल का भी सिलसिला जारी है। बीजेपी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को भरोसा है कि वो इस बार 400 सीटों के साथ जीत की हैट्रिक लगाएगी। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) बिखराव के बाद फिर से एकजुट होने की जद्दोजहद में लगी है। देश में कुल 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। 

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement