Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. कल बंद कर दिए जाएंगे CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना आवेदन

कल बंद कर दिए जाएंगे CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना आवेदन

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 20 सितंबर को बंद कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्दी आवेदन कर लें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 19, 2024 13:59 IST, Updated : Sep 19, 2024 13:59 IST
CAT 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CAT 2024

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM कलकत्ता) कल यानी 19 सितंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। IIM द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए CAT परीक्षा 2024 24 नवंबर को 3 सेशन में आयोजित की जाएगी। CAT परीक्षा तारीख 2024 के साथ, IIM ने आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर पूरा शेड्यूल भी अपलोड कर दिया है।

170 शहरों में होगी परीक्षा

आईआईएम में पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट प्रोग्राम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 20 सितंबर को शाम 5 बजे तक CAT आवेदन पत्र भरना होगा। एंट्रेंस टेस्ट लगभग 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। संस्थान ने कहा कि उम्मीदवारों को 5 पसंदीदा शहरों में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

एक नोटिस में कहा गया है, ‘रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, रजिस्टर्ड एप्लीकेंट्स को करेक्शन विंडो उपलब्ध कराई जाएगी।’ हालांकि, उम्मीदवारों को केवल टेस्ट सिटी की वरीयताओं को एडिट करने और सही फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अनुमति होगी।

एग्जाम पैटर्न

कैट पेपर में तीन खंड होंगे - वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन; डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग; और क्वांटिटेटिव एबिलिटी। इस परीक्षा के दौरान 120 मिनट का समय दिया जाएगा। एग्जाम पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को एक खंड को हल करने के लिए ठीक 40 मिनट दिए जाएंगे और उन्हें एक खंड से दूसरे खंड में जाने की अनुमति नहीं होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले CAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएँ।
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए बुनियादी डिटेल डालें। 
  • पिर जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें।
  • अब अपना पर्सनल और एकेडमिक डिटेल भरने के लिए आगे बढ़ें। 
  • फिर परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 पसंदीदा शहरों का चयन करें। 
  • अब मांगे गए फॉर्मेट में डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फिर भरे गए डिटेल को ठीक से पढ़ें और फ़ॉर्म सबमिट करें। 
  • अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए सेव कर लें।

ये भी पढ़ें:

MCC NEET UG Counselling 2024: आज जारी होगी दूसरे चरण के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, छात्र इन डाक्यूमेंट्स को रखें तैयार

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement