Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

CUET PG 2023: फिर से खुल गई रजिस्ट्रेशन विंडो, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी(CUET PG)2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों को आज यानी 9 मई 2023 को फिर से खोल दिया गया है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 09, 2023 16:42 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी(CUET PG)2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों को आज यानी 9 मई 2023 को फिर से खोल दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने किसी वजह से पहले आवेदन नहीं कर पाया था वे सभी आधिकरिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक CUET PG 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब 11 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले  CUET PG 2023 आवेदन प्रक्रिया 5 मई को खत्म कर दी गई थी। NTA ने उन उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों की तरफ से आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है जो विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना CUET PG रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके थे। कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

CUET PG 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सीयूईटी पीजी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • 'उम्मीदवार गतिविधि' अनुभाग पर जाएं और 'सीयूईटी पीजी 2023 पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।
  • निर्देशानुसार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन पत्र जमा करें।
  • पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन को सहेजें। 

सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा को 5 जून से 12 जून तक दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे (180 मिनट) है। सीयूईटी पीजी प्रवेश पत्र 2023 परीक्षा से दो सप्ताह पहले अपलोड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Maharana Pratap Jayanti 2023: साल में दो बार क्यों मनाई जाती है महाराणा प्रताप की जयंती, जानिए उनसे जुड़ी कुछ बातें

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement