Monday, April 29, 2024
Advertisement

CUET UG 2024 के लिए फिर आगे बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें अब क्या है आखिरी तारीख

CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने आज सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर कर सकते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: March 31, 2024 17:31 IST
CUET UG 2024 के लिए फिर आगे बढ़ी आवेदन करने की आखिरी तारीख - India TV Hindi
Image Source : FILE CUET UG 2024 के लिए फिर आगे बढ़ी आवेदन करने की आखिरी तारीख

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 31 मार्च 2024 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक CUET UG 2024 के लिए अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

अब कब किस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन 

जारी किए गए नोटिस के मुताबिक छात्रों के पास CUET UG 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अब 5 अप्रैल (रात 9:50 बजे) तक का समय है। बता दें कि यह दूसरी बार है जब CUET UG आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है। पहले इसे 26 मार्च को बंद होना था, फिर इसे 26 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- //exams.nta.ac.in/CUET-UG

इतने शहरों में होगी परीक्षा 

आधिकारिक एनटीए नोटिस के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित की जाएगी। CUET UG 2024 परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित होने वाली है। इस वर्ष CUET UG 2024 परीक्षा को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

अगर किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह 011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है।

ये भी पढ़ें-  Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, BSEB देगा ये इनाम

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement