Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NEET छात्रों के लिए बड़ी खबर, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ गई MBBS की सीटें

NEET छात्रों के लिए बड़ी खबर, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ गई MBBS की सीटें

राज्य में इस सेशन से 2 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन शुरू हो रहे हैं, इन कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होना है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 14, 2024 8:26 IST, Updated : Jun 14, 2024 8:56 IST
NEET 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE NEET 2024

NEET, MBBS: नीट को लेकर एक ओर बवाल चल रहा है तो दूसरी ओर खबर आ रही है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें बढ़ गई हैं। मेडिकल कॉलेज में इस सेशन से बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन शुरू किया जाएगा। पहली बार बिहार के समस्तीपुर और छपरा जिले के मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीटों पर एडमिशन किया जाएगा।

राज्य में हो जाएंगी कुल 1690 सीटें

जानकारी दे दें कि बिहार में MBBS की 200 सीटें बढ़ने से सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल 1690 सीटें हो जाएंगी। इससे पहले यानी अब तक राज्य की मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1490 सीटें थीं। हालांकि अन्य कोर्स जैसे बीडीएस की सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं, अगर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस सीटों को भी शामिल किया जाए तो ये संख्या 2500 के पार हो जाएगी।

जानें मेडिकल कॉलेज-वाइस सीटें

अगर हर मेडिकल कॉलेज में सीट की बात करें तो पटना की पीएमसी में 200, लहेरियासराय की डीएमसी में 120, भागलपुर में 120,पटना की एनएमसी में 150, गया में 120, मुजफ्फरपुर में 120, आईजीआईएमएस पटना में 120, विम्स पावापुरी में 120, जीएमसी बेतिया में 120, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज बिहटा में 100, मधेपुरा में 100, जीएमसी पूर्णिया में 100, पटना डेंटल कॉलेज में 40 और रहुई डेंटल कॉलेज नालंदा में 100 सीटें हैं।

गौरतलब है कि बिहार की हर मेडिकल कॉलेज में 15 सीटों पर ऑल इंडिया कोटा के तहत एडमिशन होता है। वहीं, शेष बची 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य कोटे के तहत एडमिशन होते हैं।

ये भी पढ़ें:

NEET एग्जाम होगा अब दोबारा, काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Explainer: NEET रिजल्ट में धांधली को लेकर क्या है पूरा विवाद, कैसे ये मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement