Friday, April 19, 2024
Advertisement

BPSC 64th CS Exam 2020 Final results: जून में जारी हो सकते हैं नतीजे, यहां देखें

बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही बीपीएससी 64वीं सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के परिणाम जारी करेगा। रिपोर्ट के अनुसार परिणाम जारी करने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई है और परिणाम जून 2021 के महीने में जारी होने की संभावना है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 19, 2021 15:21 IST
BPSC 64th CS Exam 2020 Final results- India TV Hindi
Image Source : FILE BPSC 64th CS Exam 2020 Final results

बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही बीपीएससी 64वीं सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के परिणाम जारी करेगा। रिपोर्ट के अनुसार परिणाम जारी करने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई है और परिणाम जून 2021 के महीने में जारी होने की संभावना है।

 बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि, “64 वीं सिविल सेवाओं के परिणाम संयुक्त रूप से जारी करने का प्रयास जून 2021 में होने वाली परीक्षा।" परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

अधिकारियों के अनुसार, कुल मिलाकर 1460 पदों के लिए साक्षात्कार बीपीएससी द्वारा आयोजित किया गया था, फरवरी 2021 के महीने में, विकलांग उम्मीदवारों को एक चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है जिसके लिए उम्मीदवारों को पीएमसीएच परीक्षा के तहत जाना होता है।

ऐसे अभ्यर्थियों की मेडिकल रिपोर्ट अब प्राप्त हुई है। अब आयोग परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2018 में 64वीं सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा अधिसूचना की घोषणा की थी, कुछ परिस्थितियों में 64वीं सिविल सेवा की पूरी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। बीपीएससी के मुताबिक इन परीक्षाओं में से कुल 1460 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इससे पहले, बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ते कोरोनावायरस के मद्देनजर 66 वीं बीपीएससी मेन्स परीक्षा को स्थगित कर दिया था, जो जून 2021 के महीने में आयोजित होने वाली थी। इसके अलावा, बीपीएससी ने अपनी 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा को स्थगित कर दिया है जो कि आयोजित होने वाली थी। मई 2021। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नियमित जांच करते रहें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement