अगर आप फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 जून 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
अब सवाल आता है कि CISF में एक हेड कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसको सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कितना है आवेदन शुल्क?
अन रिजवर्व्ड(UR), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/ है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट देख पर विजिट कर हैं।
कितनी सैलरी मिलती है?
CISF में एक हेड कांस्टेबल को लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी मिलती है।
कितनी है वैकेंसी?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 403 पदों को भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें- SBI CBO भर्ती में कैसे होगा सेलेक्शन, क्या है प्रोसेस? 2900 से अधिक है वैकेंसी; पढ़ें डिटेल