Friday, May 17, 2024
Advertisement

SSC JSA/LDC भर्ती परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी डिटेल

SSC JSA/LDC Recruitment: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए एसएसए जेएसए/एलडीसी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है। कैंडिडेट्स आधितकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 15, 2023 14:07 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SSC JSA/LDC Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए एसएसए जेएसए/एलडीसी परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2023 तक है, उम्मीदवार इससे पहले ही आवेदन कर दें। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी। 

रिक्ति विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 164 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • वर्ष 2019: 94 पद
  • वर्ष 2020: 20 पद
  • वर्ष 2021: 15 पद
  • वर्ष 2022: 35 पद

सैलरी डिटेल्स 
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार लेलव-2 के तहत 19200 रुपये से लेकर 63200 रुपयेल तक सैलरी मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है जिसमें दो पेपर शामिल हैं- पेपर I और पेपर II। अभ्यर्थियों को पेपर-I (लघु निबंध) का उत्तर अंग्रेजी या हिंदी में देने का विकल्प दिया गया है।

आवेदन कहां भेजें
ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा होने के बाद, आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसकी मुद्रित प्रति “क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक नंबर 12, सी.जी.ओ.” को भेजी जानी चाहिए। कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003” ताकि 17 नवंबर, 2023 से पहले पहुंच सकें।

ये भी पढ़ें: JAM 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें अब क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख
Central Sector Scheme Of Scholarship 2023 के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता और जरूरी बातें; ये रहा डायरेक्ट लिंक
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement