Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स के होने जा रहे हैं एग्जाम, यहां जानें सिलेबस और याद रखने योग्य प्वाइंट्स

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स के होने जा रहे हैं एग्जाम, यहां जानें सिलेबस और याद रखने योग्य प्वाइंट्स

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित करने जा रही है, ऐसे में तैयारी करने वाले उम्मीदवार उससे जुड़े सिलेबस के बारे में जान लें क्योंकि एग्जाम में यहीं से सवाल आएंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 26, 2024 17:11 IST, Updated : Mar 26, 2024 17:11 IST
यूपीएससी सिविल सर्विस- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूपीएससी सिविल सर्विस

यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिम्स एग्जाम 2024 16 जून, 2024 से आयोजित होने वाली है। इससे पहले ये परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली थी, जो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के कारण स्थगित कर दी गई थी। जो उम्मीदवार अभी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं या भविष्य में परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें प्रीलिम्स एग्जाम पास करने के लिए कई विषयों को पढ़ने की जरूरत है। यहां, हम प्रीलिम्स एग्जाम्स के दोनों पेपरों- पेपर I या पेपर II के इस वर्ष के सिलेबस और टाइम अलॉटमेंट को देखेंगे।

उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि मूल्यांकन के लिए उन्हें सिविल सर्विस (प्रिलिम्स) परीक्षा के दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार सिविल सर्विस (प्रिलिम्स) एग्जाम के दोनों पेपरों में उपस्थित नहीं होता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

सबसे पहले पेपर I के बारे में जानेंगे:

पेपर I 200 नंबर का होगा और उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

पेपर I में नीचे दिए गए सब्जेक्ट शामिल रहेंगे:

देश-विदेश के करंट इवेंट्स।

देश यानी भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
भारत और दुनिया का भूगोल- भारत और दुनिया की फिजिकल, सोशल और इकोनॉमिक ज्योग्राफी।
इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस- कांस्टिट्यूशन, पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी, अधिकार मुद्दे आदि।
इकोनॉमिक एंड सोशल डेवलपमेंट- सस्टेन्बल डेवलपमेंट, पॉवर्टी, इन्क्लूजन, डेमोग्राफिक,सोशल सेक्टर इंसेंटिव्स आदि।
जनरल इश्यू ऑन एनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायोडायवर्सिटी एंड क्लाइमेट चेंज- जिनके लिए विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है।
जनरल साइंस।

पेपर II

प्रीलिम्स एग्जाम का पेपर II एक क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग नंबर 33% तय होंगे। इसके अलावा प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। पेपर II भी 200 नंबर का होगा और 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा।

पेपर II में ये विषय शामिल हैं:

कंप्रीहेंशन (Comprehension)
इंटरपर्सनल स्किल्स इंक्लूडिंग कम्युनिकेशन स्किल
लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी
डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
जनरल मेंटल एबिलिटी
बेसिक न्यूमेरिसी (नंबर्स और उनके संबंध, ऑर्डर ऑफ मैगनिट्यूड आदि) (कक्षा X स्तर), डेटा इंटरपिटीशन (चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा सफिशिएंसी आदि - कक्षा X स्तर)।

ये भी पढ़ें:

SSC GD Constable री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
JKBOSE 12वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा के लिए नई तारीख जारी, जानें कब है एग्जाम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement