Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कोटा के हॉस्टलों में अब नहीं लगेगी सिक्योरिटी फीस, जिलाधिकारी ने लागू किए कई नए नियम; जानें क्या-क्या है शामिल

कोटा के हॉस्टलों में अब नहीं लगेगी सिक्योरिटी फीस, जिलाधिकारी ने लागू किए कई नए नियम; जानें क्या-क्या है शामिल

कोटा में अब छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नए नियम लागू किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नियम लागू किए हैं। इसके तहत अब छात्रों के हॉस्टल की सिक्योरिटी फीस माफ होगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 25, 2025 10:57 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 10:57 pm IST
छात्रों की सुविधा के लिए लागू किए नए नियम।- India TV Hindi
Image Source : FILE छात्रों की सुविधा के लिए लागू किए नए नियम।

कोटा: आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पहले जिला प्रशासन ने ‘कोटा केयर्स कैम्पेन’ के तहत कोचिंग सेंटर और छात्रावासों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। इस अभियान का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आने वाले विद्यार्थियों के जीवन-यापन की लागत को कम करना है। नए दिशा-निर्देशों की मुख्य विशेषताओं में शहर के सभी 4,000 छात्रावासों में सुरक्षा राशि को समाप्त करना शामिल है। पहले छात्रावास यह राशि लेते थे और साल के अंत तक इसे वापस कर देते थे। 

ये नए नियम किए गए लागू

कोचिंग उद्योग के पक्षकारों के साथ बैठक के बाद कोटा के जिलाधिकारी डॉ. रवींद्र गोस्वामी ने घोषणा की कि छात्रावास 2,000 रुपये का रखरखाव शुल्क ले सकते हैं। बयान में कहा गया है कि छात्रावासों में आत्महत्या रोधी पंखे और छात्रावास कर्मचारियों के लिए अनिवार्य ‘गेटकीपर’ प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। बयान के अनुसार, विद्यार्थियों को एकबारगी पास के आधार पर ‘चंबल रिवरफ्रंट और ऑक्सीजन जोन पार्क’ में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ‘कोटा केयर्स हेल्पडेस्क’ स्थापित किया जाएगा तथा छात्रावासों में सीसीटीवी और ‘बायोमेट्रिक सिस्टम’ लगाए जाएंगे। छात्रावास के कर्मचारियों को रात में लोगों की उपस्थिति हाथ से दर्ज करना होगा। आवास में मनोरंजन क्षेत्र होंगे और माता-पिता को सभी भुगतानों की रसीदें प्रदान की जाएंगी। 

छात्रों को बेहतर माहौल देने का प्रयास

जिलाधिकारी डॉ. रवींद्र गोस्वामी ने कहा, ‘‘कोटा केयर्स अभियान के तहत विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं और बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि कोटा में विद्यार्थी को श्रेष्ठ आवास एवं आदर्श माहौल के साथ बेहतर कोचिंग मिलेगी।’’ यह कदम तब उठाया गया है, जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आने वाले विद्यार्थियों की संख्या दो लाख से घटकर 2024-25 में 1.24 लाख से थोड़ी अधिक हो गई। इससे लगभग 50 प्रतिशत राजस्व का नुकसान हुआ, जिससे कई छात्रावासों में 40 प्रतिशत से भी कम विद्यार्थी रह गए। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

झारखंड बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार, DGP ने बताया कैसे वायरल हुआ प्रश्नपत्र

पाकिस्तान की हार के बाद शख्स ने भारत के खिलाफ की नारेबाजी, दुकान पर चला बुलडोजर; पत्नी के साथ गिरफ्तार

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement