Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने की बड़ी पहल, साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी से संयुक्त रिसर्च पर की चर्चा

झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने की बड़ी पहल, साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी से संयुक्त रिसर्च पर की चर्चा

ब्रिटेन की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के अधिकारियों के बीच संयुक्त रिसर्च और अकादमिक प्रोग्राम विकसित करने पर चर्चा हुई। दोनों विश्वविद्यालयों ने झारखंड के जनजातीय स्वास्थ्य और शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की सहमति जताई।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 19, 2025 04:03 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 04:03 pm IST
Southampton University, Jharkhand Central University- India TV Hindi
Image Source : CUJ साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दौरा किया।

रांची: ब्रिटेन की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने गुरुवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड यानी कि CUJ का दौरा किया। दोनों यूनिवर्सिटियों के बीच सामाजिक रूप से उपयोगी संयुक्त रिसर्च प्रोजेक्ट चलाने और नए अकादमिक प्रोग्राम विकसित करने के लिए समझौता करने की संभावनाओं पर बातचीत हुई। अधिकारियों ने झारखंड के नजरिए से जनजातीय स्वास्थ्य और शिक्षा पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने पर भी सैद्धांतिक सहमति जताई। साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी की ओर से प्रोफेसर साबू एस. पद्मदास ने सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास से मुलाकात की।

बातचीत में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

सीयूजे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण संयुक्त रिसर्च प्रोजेक्ट चलाने और अकादमिक प्रोग्राम विकसित करने पर सहमति जताई। उन्होंने झारखंड के परिप्रेक्ष्य में जनजातीय स्वास्थ्य और शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ने पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की। बैठक में यह भी तय हुआ कि शैक्षणिक गतिविधियां समाज और राष्ट्र की जरूरतों को पूरा करने वाले व्यावहारिक लक्ष्यों के साथ चलाई जाएंगी। दोनों यूनिवर्सिटियों ने नीति निर्माताओं की मदद करने वाले संयुक्त पाठ्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधियां और रिसर्च सहयोग विकसित करने पर चर्चा की। साथ ही, झारखंड के आदिवासी समुदायों के विकास के लिए कुछ नीतियां बनाने का प्रयास करने पर भी बात हुई।

MoU को जल्द दिया जाएगा अंतिम रूप

दोनों पक्ष सहयोग के मुख्य बिंदुओं पर सहमत हुए और जल्द से जल्द MoU को अंतिम रूप देने की योजना बनाई। सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास ने साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के दौरे पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'हमारा विश्वविद्यालय धीरे-धीरे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। हम झारखंड केंद्रित गहन और कार्योन्मुखी लक्ष्यों के साथ दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों से समझौता करने के लिए उत्सुक हैं, जो विकसित भारत के राष्ट्रीय हितों से मेल खाते हैं।' कुलपति के नेतृत्व में CUJ के कई अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत किया। क्यूएस रैंकिंग के मुताबिक, साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल है। यह ब्रिटेन का एक प्रमुख रिसर्च-केंद्रित सार्वजनिक विश्वविद्यालय है, जहां सैकड़ों कोर्स उपलब्ध हैं।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement