Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. गुरुकुल से पढ़े छात्रों को अब IIT में शोध करने का मिलेगा मौका, दी जाएगी स्कॉलरशिप भी, जानिए पूरी स्कीम

गुरुकुल से पढ़े छात्रों को अब IIT में शोध करने का मिलेगा मौका, दी जाएगी स्कॉलरशिप भी, जानिए पूरी स्कीम

गुरुकुल से पढ़े छात्रों को आईआईआटी में 18 विषयों में शोध करने का मौक दिया जाएगा। इसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के बीच सेतु स्थापित करना है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 25, 2025 11:02 pm IST, Updated : Jul 25, 2025 11:07 pm IST
IIT Delhi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI IIT Delhi

गुरुकुल से पढ़े विद्यार्थियों को ‘सेतुबंध विद्वान योजना’ के तहत भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों (IIT) में शोध करने का अवसर मिलेगा। ये विद्यार्थी भाषा एवं वाग्विश्लेषण विद्या, इतिहास एवं सभ्यता विद्या, धर्मशास्त्र एवं लौकिकशास्त्र विद्या, गणित-भौत-ज्यौतिष विद्या कृषि एवं पशुपालन विद्या, दण्डनीति विद्या और राजनीति एवं अर्थशास्त्र विद्या समेत कुल 18 विषयों में आईआईटी में शोध कर सकते हैं। साथ में उन्हें आकर्षक छात्रवृत्ति (scholarship) भी मिलेगी। 

एक सेतु का काम करेगी ये योजना

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दिल्ली स्थित भारतीय ज्ञान परम्परा (IKS) प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुकुल से पढ़े विद्यार्थियों के लिए यह योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य भारतीय पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के बीच सेतु स्थापित करना है। 

छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकेंगे छात्र

साथ में जिन छात्रों ने पारंपरिक पद्धति से अध्ययन किया है, लेकिन उनके पास औपचारिक डिग्री नहीं है। वे अब अपनी विद्वत्ता प्रमाणित करके मान्यता प्राप्त डिग्री के साथ-साथ शोध के लिए छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकेंगे। 

शिक्षा जगत के लिए एक मील का पत्थर

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा की ‘सेतुबंध योजना’ के माध्यम से गुरुकुल परंपरा के छात्रों को डिग्री, शोध और सम्मान के नए द्वार खोलने वाली यह पहल भारतीय शिक्षा जगत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। 

32 साल के आयु तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

प्रो. वरखेड़ी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से गुरुकुल पद्धति से प्रशिक्षित उत्तम मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में स्वर्णिम अवसर प्राप्त होंगे। बयान के मुताबिक, इस योजना के लिए अधिकतम 32 साल आयु तक के ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी गुरुकुल से कम से कम पांच सालों का पारंपरिक अध्ययन किया हुआ है। इसमें बताया गया है कि दो श्रेणियों में छात्रवृत्ति दी जाएगी जिसमें स्नातक के समकक्ष श्रेणी में 40 हजार रुपये प्रतिमाह और परास्नातक के समकक्ष श्रेणी में 65,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement