Saturday, April 27, 2024
Advertisement

TS ICET काउंसलिंग 2023 की तारीखें घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) काउंसलिंग 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 14, 2023 14:17 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) काउंसलिंग 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने TS ICET 2023 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट--icet पर उपलब्ध काउंसलिंग शेड्यूल की जांच कर सकते हैं। tsche.ac.in. आईसीईटी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, फेज- 1 के लिए पंजीकरण 9 सितंबर, 2023 से शुरू होंगे। 

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए तेलंगाना के विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए तेलंगाना राज्य आईसीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान, स्लॉट बुकिंग, प्रमाणपत्र सत्यापन और विकल्पों का प्रयोग शामिल होगा। 

आवेदन शुल्क 

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा।

TS ICET काउंसलिंग शेड्यूल 

  • पंजीकरण एवं शुल्क का भुगतान- 6 से 11 सितंबर
  • पहले से स्लॉट बुक किए गए उम्मीदवारों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन- 8 से 12 सितंबर
  • प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद व्यायाम विकल्प- 8 से 13 सितंबर
  • विकल्पों पर रोक लगना- 13 सितंबर
  • इस पर सीटों का अनंतिम आवंटन- 17 सितंबर
  • वेबसाइट के माध्यम से ट्यूशन शुल्क का भुगतान और स्वयं रिपोर्टिंग- 17 से 20 सितंबर

फाइनल फेज 

  • पंजीकरण, शुल्क भुगतान, प्रमाणपत्र सत्यापन- 22 सितंबर
  • पहले से स्लॉट बुक किए गए उम्मीदवारों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन- 23 सितंबर
  • व्यायाम के विकल्प- 22 से 24 सितंबर
  • विकल्पों पर रोक लगना- 24 सितंबर
  • इस पर या उससे पहले सीटों का अनंतिम आवंटन- 28 सितंबर
  • वेबसाइट के माध्यम से ट्यूशन शुल्क का भुगतान और स्वयं रिपोर्टिंग- 28 से 30 सितंबर
  • आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग- 29 से 30 सितंबर

इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी 
प्रमाणपत्र सत्यापन के समय उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाणपत्र और निम्नलिखित दस्तावेजों की ज़ेरॉक्स प्रतियों के दो सेट प्रस्तुत करने होंगे।

  • टीएसआईसीईटी-2023 रैंक कार्ड
  • टीएसआईसीईटी-2023 हॉल टिकट
  • आधार कार्ड
  • एसएससी या इसके समकक्ष मार्क्स मेमो
  • इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मेमो-कम-पास सर्टिफिकेट
  • अंकों का डिग्री ज्ञापन
  • डिग्री प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट
  • 9वीं कक्षा से डिग्री तक अध्ययन या बोनाफाइड प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)
  • आय प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: आजादी की लड़ाई का एक ऐसा क्रांतिकारी, जो महज 18 साल की उम्र में चढ़ गया सूली; जानें कौन था वो पराक्रमी
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement